बॉलीवुड में पॉपुलर थी इस बाप-बेटे की जोड़ी, लेकिन एक ही कारण से हुई थी दोनों की दर्दनाक मौत  

Nikita Panwar

Bollywood Father and Son Duo That Had A Tragic End: 1977 में बॉलीवुड में एक बहुत ही सुपरहिट मूवी रिलीज़ हुई थी, जिसका नाम ‘अमर अकबर एंथोनी’ था. जिसमें अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म की कहानी और गाने दोनों बहुत यादगार थे. लेकिन फ़िल्म में एक और एक्टर था, जिसे बतौर विलेन खूब लोकप्रियता मिली. लेकिन डैशिंग लुक्स और पर्सनालिटी के साथ भी इस एक्टर की दर्दनाक मौत हो गई. सिर्फ ये एक्टर ही नहीं उनके बेटे के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस बाप और बेटे की ट्रैजिक अंत के बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की फ़ेमस बाप-बेटे की जोड़ियां, जिन्होंने सेम टाइटल की अलग-अलग मूवीज़ में किया काम 

आइए बताते आपको उन बाप-बेटे का नाम जिनका हुआ था दर्दनाक अंत-

इस एक्टर का जन्म 1 मई 1940 में Egypt में हुआ था. बॉलीवुड में अपनी क़िस्मत आज़माने आए, इस एक्टर के लुक्स काबिलयत तारीफ थे. हर एक एक्टर उन्हें देखता था. 1977 फ़िल्म ‘अमर अकबर एंथोनी’ में यूसुफ ने परवीन बॉबी का बॉडीगार्ड का किरदार निभाया था. इस रोल में उन्हें ऑडियंस ने बहुत पसंद किया. बाद में उनके पास बहुत से नेगेटिव और पॉज़िटिव रोल के ऑफर आए. लेकिन पॉज़िटिव रोल में हमेशा किसी और को कास्ट कर लिया जाता था.

उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू फ़िल्म ‘जंगल की हसीना’ से किया था. जो ज़्यादा हिट नहीं हुई थी. लेकिन उन्होंने फ़िर अमिताभ बच्चन के साथ ‘बॉम्बे टू गोवा’ में काम किया. इस समय तक वो बॉलीवुड में फिट हो चुके थे. लोग उन्हें ‘क़र्ज़’, नसीब’, परवरिश’, ‘हम किसी से कम नहीं’ जैसी ढेरों फ़िल्मों के लिए याद करते हैं.

लेकिन 1985 में यूसुफ किसी फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे और उनकी सेट पर अचानक मृत्यु हो गई. उन्हें सेट पर अच्छा नहीं लग रहा था फिर उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तबतक उनकी मृत्यु हो चुकी थी. डॉक्टर्स बताते हैं कि उनकी मौत का कारण Brain Haemorrhage था. सिर्फ़ 45 वर्ष की आयु में वो दुनिया से अलविदा कर चुके थे.

Image Source: The Indian Express (Faraz Khan)

यूसुफ खान वैसे तो Egypt से थे, लेकिन उन्होंने एक भारतीय महिला से शादी की थी. जिससे उनके 3 बच्चे थे. तीनों बच्चों में से उनका बेटा फराज़ भी बॉलीवुड एक्टर था. पिता की तरह उनके लुक्स भी शानदार थे. बहुत ही कम लोग जानते हैं लेकिन फ़िल्म ‘मैंने प्यार किया’ में मेकर्स की पहली पसंद फराज़ खान ही थे, लेकिन 2020 में उनकी ब्रेन-इंफेक्शन की वजह से मौत हो गई और फ़िल्म ‘मैंने प्यार किया’ सलमान को मिल गई और वो रातों-रात सुपरस्टार बन गए.

ये भी पढ़ें: इन 14 हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स की शक्ल देखकर, कोई भी कहेगा ‘आईला जुड़वा!’

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल