Box Office Records Broken By Adipurush Movie: प्रभास, कृति सैनन, सैफ़ अली ख़ान स्टारर मूवी ‘आदिपुरुष’ रिलीज़ हो चुकी है. भले ही इसमें मनोज मुंतशिर के लिखे डायलॉग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी हो रही हैं, लेकिन इसका असर मूवी के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन पर नहीं पड़ रहा है. इस मूवी ने अभी तक 340 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. (Adipurush Box Office Collection)
फ़िल्म के रिलीज़ होने के बाद से ही इसके VFX, डायलॉग और इसके डायरेक्शन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रभास की ये मूवी बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रही है. आईए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में जो आदिपुरुष अभी तक तोड़ चुकी है… (Adipurush Box Office Records)
Box Office Records Broken By Adipurush
ये भी पढ़ें: 1987 की रामायण और आदिपुरुष के किरदारों में क्या-क्या बदला है, इन 7 तस्वीरों में देखकर समझिए
1. एक दिन में सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फ़िल्म
‘आदिपुरुष’ भारत में एक दिन में सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड मूवी बन गई है. इसका पहले दिन का डोमेस्टिक कलेक्शन 105 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ की कहानी पर भड़के रामानंद सागर के बेटे, जानिए 1987 की रामायण के बाकी एक्टर्स का रिएक्शन
2. 2023 में की हाईएस्ट ओपनिंग
ओम राउत डायरेक्टेड इस मूवी ने वर्ल्ड वाइड सबसे अधिक ओपनिंग कलेक्शन करने वाली मूवी बन गई है. इसने पहले दिन 126 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
3. हाईएस्ट ओपनिंग करने वाली तेलगु फ़िल्म
‘आदिपुरुष’ पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली तेलगु मूवी भी बन गई है. इसने पहले दिन 48 करोड़ रुपये कमाए थे.
4. 3 दिन में तेज़ी से कमाए 300 करोड़ रुपये
प्रभास की इस मूवी ने 3 दिन में ही 300 करोड़ रुपये कमा डाले हैं. इस तरह ये संयुक्त रूप से सबसे जल्दी 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाले फ़िल्म बन गई है.
5. रामायण पर आधारित सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फ़िल्म
ये मूवी रामायण पर आधारित है. इसने अब तक 340 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह ये रामायण पर आधारित सबसे अधिक बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन करने वाली फ़िल्म बन गई है.
6. 2023 में दूसरे दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवी
2023 में दूसरे दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी मूवी भी बन गई है ‘आदिपुरुष’. इसने दूसरे दिन 37 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
7. 3 दिन के वीकेंड में कमाए सबसे अधिक रुपये
इस साल 3 दिन के वीकेंड में सबसे अधिक रुपये की कमाई करने वाली फ़िल्म भी है ‘आदिपुरुष’. इसने 300 करोड़ रुपये से अधिक का बिज़नेस किया है.
आने वाले दिनों में और भी कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है.