अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का यूं दुनिया से चले जाना सभी को स्तब्ध कर गया है. ऐसा लग रहा है जैसे मानो कोई अपना हमारे बीच नहीं रहा है. सुशांत डिप्रेशन का शिकार थे. ऐसा कहा जा रहा है कि सुशांत की मौत की बड़ी वजह बॉलीवुड है. इसलिये लोग स्टार की किड्स की फ़िल्मों को बॉयकॉट कर अभिनेता को न्याय दिलाना चाहते हैं.
स्टार किड्स के ख़िलाफ़ मुहीम छेड़ने के बाद फ़ैंस अब बॉलीवुड के ख़ान्स पर भी अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं. जिसके बाद ट्विटर पर #boycottkhan ट्रेंड करने लगा.
एक नज़र इस पर:
सुशांत का जाना सभी को इसलिये भी खल रहा है, क्योंकि वो बॉलीवुड का उभरता सितारा थे. इसके साथ ही नेक दिल इंसान भी. सुशांत ने आत्महत्या क्यों की, इसकी साफ़-साफ़ वजह अभी सामने नहीं आई है.
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.