प्रभुदेवा का आइकॉनिक सॉन्ग ‘मुकाबला-मुकाबला’ एक बार फिर से चर्चा में है. फ़िल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ में प्रभुदेवा ने इस गाने में एक बार फिर से जान डाल दी. वैसे इसे भूला कोई नहीं था, बस यादों पर थोड़ी सी धूल जम गई थी.
वहीं अब इस गाने का रीमेक एक बार फिर से ट्रेंड कर रहा है. कुछ लड़कों के ग्रुप ने इसे रीक्रिएट किया है. वीडियो में इसके मूव्स देख कर जनता भी बवाली हो गई है.
ये जादुई मूव्स देखो:
और अब ट्विटर रिएक्शन देखो.
कैसा लगा ये डांस?
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.