‘चक दे इंडिया’ की एक्ट्रेस ने शेयर की थ्रोबैक फ़ोटो, पहचान सकते हो कौन है ये?

Kratika Nigam

लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड स्टार्स अपने फ़ैंस से जुड़े रहने के लिए कभी पुरानी तस्वीरें, तो कभी कोई पुरानी याद साझा कर रहे हैं. अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है वो है ‘चक दे इंडिया’ की एक्ट्रेस सागरिका घाटगे का. सागरिका ने अपने बचपन की एक तस्वीर साझा की और उसका कैप्शन दिया, ‘कौन जानता था 2020 में वापस इन यादों में लौटना पड़ेगा.’ सागरिका के साथ फ़िल्म में चित्राशी रावत भी थीं, उन्होंने कमेंट किया, तब भी क्यूट और अब भी.

चित्राशी के अलावा सागिरका की इस तस्वीर पर उनके फ़ैंस ने भी जमकर कमेंट किए.

इसके अलावा सागरिका ने पेरिस की एक कॉफ़ी शॉप की भी एक तस्वीर पोस्ट की.

आपको बता दें, सागरिका घाटगे ने क्रिकेटर ज़हीर ख़ान से नवंबर 2017 में शादी कर ली थी. फ़िल्मों की बात करें तो सागरिका ने शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘चक दे इंडिया’ के अलावा ‘फ़ॉक्स’, ‘मिले न मिले हम, ‘रश’ और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फ़िल्म ‘इरडा’ में भी अभिनय किया था. 2019 में वो ALT Balaji के शो ‘बॉस: बाप ऑफ़ स्पेशल सर्विसेज़’ में नज़र आई थीं.

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”