फ़ेमस YouTuber कैरी मिनाटी ने असम और बिहार के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए दिए 11 लाख रुपये

Akanksha Tiwari

YouTuber कैरी मिनाटी ने असम और बिहार बाढ़ में प्रभावित लोगों के लिये 11 लाख रुपये दान किये हैं. कैरी मिनाटी ने ये पैसे सीएम राहत कोष में जमा किये हैं. 

dnaindia

मिनाटी ने लाइव स्ट्रीम के माध्यम से 10.3 लाख रुपये जुटाए, जिसमें 1 लाख रुपये मिला कर उन्होंने सीएम राहत कोष में जमा कर दिये. मिनाटी ने इस बारे में ट्विटर पोस्ट लिखते हुए उन सभी लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने असम और बिहार के लिए चैरिटी स्ट्रीम में 10,31,137 रुपये इकट्ठा करने में सहयोगा किया. 

पैसे जुटाने के लिये मिनाटी ने YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग की घोषणा की थी. इसके साथ ही ये भी कहा था, जो इंसान दान में सबसे ज़्यादा योगदान देगा. वो उसके लिये Shout-out करेंगे. लाइव स्ट्रीमिंग रविवार शाम 7 बजे से शुरू हुई थी और 6 घंटे तक चली थी. 

koimoi

अजय नागर यानि कैरी के इस क़दम के लिये एक बार ज़ोर से तालियां बजा दीजिये. 

Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”