कंगना के खिलाफ़ गुरूग्राम में देशद्रोह का मामला दर्ज, आरक्षण के मुद्दे पर किया था ट्वीट

Kratika Nigam

कंगना रनौत वैसे तो हर मुद्दे पर बेबाक़ी से बोलती हैं, उन्हें किसी का डर नहीं है. कुछ दिनों से जिस तरह वो सुशांत सिंह राजपूत के केस में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रही हैं, वो वाकई क़ाबिल-ए-तारीफ़ है. मगर कंगना की यही बेबाक़ी उनके लिए मुश्किल खड़ी सकती है. दरअसल, कंगना के ख़िलाफ़ गुरुग्राम के सेक्टर 37 थाने में देशद्रोह के मामले में एक FIR की गई है. ये FIR अखिल भारतीय भीमसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर ने की है.

punjabkesari

दरअसल, रविवार को एक्ट्रेस कंगना रनौत ने देश की आरक्षण व्यवस्था पर ट्वीट करते हुए लोगों से इस पर बात करने को कहा था, उनका ट्वीट था, 

जाति व्यवस्था को मॉडर्न भारतीयों के द्वारा पूरी तरह से अस्वीकार कर दिया गया है. मगर छोटे शहरों के लोग जानते हैं कि ये क़ानून द्वारा ये स्वीकार्य नहीं है, जो बहुत ही दुख की बात है. ये कुछ लोगों के लिए किसी को दुख देकर ख़ुशी पाने के अलावा कुछ नहीं है. आरक्षण पर केवल हमारा संविधान ही कायम है, इसके बारे में करते हैं.

आपको बता दें, ये FIR आरक्षण संबंधी मुद्दे पर टिप्पणी देने के बाद कंगना पर की गई है. इसके बाद से ही #BoycottKangana ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा, लेकिन कंगना के सपोर्टर #IStandWithKangana उनके सपोर्ट में उतरे.

Entertainment और News के आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”