‘मेरे पास मां है’
Deewaar Film Ticket Viral: अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फ़िल्म दीवार (Deewaar) का ये डायलॉग तो आपने सुना ही होगा. 70s के दशक से लेकर आज तक ये डायलॉग फ़ैंस की ज़ुबान पर काफ़ी मशहूर है. इस फ़िल्म से पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) क़रीब 30 से अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके थे, लेकिन उन्हें सुपरस्टार की पहचान ‘दीवार’ फ़िल्म ने ही दिलाई थी. बतौर एक्टर ‘ज़ंज़ीर’ और ‘रोटी कपड़ा और मकान’ के बाद ये उनकी तीसरी सुपरहिट फ़िल्म भी थी. इस फ़िल्म के डायलॉग्स बेहद पॉपुलर हुए थे.
ये भी पढ़िए: Richest Actors in India 2023: भारतीय सिनेमा के 20 सबसे अमीर कलाकार, लिस्ट में 2 Actresses भी शामिल
अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, नीतू सिंह और प्रवीन बॉबी स्टारर ‘दीवार’ साल 1975 में रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म में निरूपा रॉय का भी अहम किरदार था. यश चोपड़ा द्वारा डायरेक्ट इस फ़िल्म की कहानी सलीम-जावेद की मशहूर जोड़ी ने लिखी थी. क़रीब 1.3 करोड़ रुपये (आज के 37 करोड़ रुपये) के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 7.5 करोड़ रुपये (आज के 211 करोड़ रुपये) की कमाई की थी.
आज हम इस फ़िल्म का ज़िक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ दिनों से इसकी 48 साल पुरानी एक टिकिट सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है–
‘दीवार’ की 48 साल पुरानी टिकट वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ‘दीवार’ फ़िल्म की इस टिकट को ग़ौर से देखेंगे तो पाएंगे कि इस पर कई तरह की डिटेल नज़र आ रही हैं. ये फ़िल्म 70mm के एयर कंडिशन्स सिनेमाहॉल में लगी है. टिकिट पर तारीख़ 1 मई 1975 की लिखी हुई है, जबकि शो गुरुवार दोपहर 3 बजे का है. टिकट लेने वाले शख़्स ने बालकनी में बैठ कर फ़िल्म देखी थी. टिकट पर G2 लिखा है जिसका मतलब सीट नंबर और रो है. लेकिन टिकिट पर लिखी इसकी क़ीमत सबसे ख़ास है.
1 मई, 1975 का ये टिकिट राजकोट के गैलेक्सी सिनेमा का है, जिस पर क़ीमत 3 रुपये लिखी हुई है. ख़ास बात ये है कि 3 रुपये की इस टिकिट में टैक्स भी शामिल है. टिकट को गौर से देखेंगे तो टिकट की क़ीमत के पास ही ब्रेकेट में टैक्स इंक्लूड लिखा है. अगर आज के मल्टीप्लेक्स की टिकिट से इसकी तुलना करेंगे तो क़ीमत में ज़मीन आसमान का अंतर दिखाई देगा.
आज मल्टीप्लेक्स की सस्ती से सस्ती टिकट की क़ीमत 150 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक जाती है. वहीं पॉपकॉर्न और कोक की क़ीमत 500 से 1000 रुपये के बीच होती है. अगर आप अपनी गाड़ी से गए हैं तो पार्किंग शुल्क 30 से 50 रुपये के बीच होती है.
ये भी पढ़िए: भारतीय सिनेमा की वो 5 सबसे बड़ी फ़्लॉप फ़िल्में, जिन्हें 100 करोड़ रुपये से अधिक का लॉस हुआ था