बॉलीवुड के ही-मैन यानि धर्मेंद्र इन दिनों अपने फ़ार्म हाउस में समय बिता रहे हैं. वहीं से वो अपने फ़ैंस से भी बात कर रहे हैं. जैसा कि हम सब जानते कोरोना का संकट ख़त्म नहीं हुआ और टिड्डियों ने अपना आतंक मचा दिया. टिड्डियों के इसी आतंक का का वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कहा,
सतर्क रहें, हम भी इससे गुज़र चुके हैं, जब मैं 10वीं क्लास में पढ़ता था. तब सभी स्टूडेंट्स को इन्हें मारने के लिए बुलाया गया था. प्लीज़ सावधान रहिए.
धर्मेंद्र ने बताया,
लॉकडाउन होने से पहले ही वो अपने फ़ार्म हाउस आ गए थे. और तभी से वो अपने फ़ॉलोअर्स से ज़्यादा से ज़्यादा जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसके चलते वो आए दिन अपने फ़ार्म हाउस से जुड़े वीडियो शेयर करते रहते हैं.
हाल ही में इन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें गाय अपने बछड़े को दुलार कर रही थी.
आपको बता दें, कोरोना वायरस महामारी के बाद टिड्डियों का आतंक देश में दूसरी बड़ी समस्या है. अब तक टिड्डियों का दल राजस्थान, हरियाणा और यूपी में पहुंच चुका है, जो हरे-भरे खेतों को देखते ही देखते बर्बाद कर देते हैं. कीट वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगर टिड्डियों के दल को रोका नहीं गया तो ये खेत और हरियाली को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाएंगे.
Entertainment पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.