अगर आपके घर में भी Alexa है या आपने उसके बारे में किसी से सुना है तो आप दिलजीत दोसांझ की बात को समझ पाएंगे. दरअसल, Alexa एक स्पीकर है जिसे जो बोलो वो करती है, लेकिन उसके लिए उसे सही की-वर्ड देना होता है. शायद दिलजीत दोसांझ के साथ यही समस्या हुई जब वो Alexa पर अपने फ़ेवरेट पंजाबी गाने बजा रहे थे.
इस दौरान वो अपने फ़ैंस के साथ Instagram पर लाइव थे और अपने किचन में स्मूदी बना रहे थे. तभी उन्होंने Alexa से अपना गाया गाना Clash बजाने को कहा. मगर Alexa ने Clash की जगह कई अन्य गाने बजा दिए. इसके पीछे की वजह दोनों के बीच की बातचीत थी क्योंकि दिलजीत Alexa को सही से की-वर्ड नहीं दे पा रहे थे. इसीलिए Alexa को Clash गाना बजाने में समस्या हुई.
आप वीडियो में दिलजीत और Alexa के बीच की बातों को सुन सकते हैं. दिलजीत ने इस लाइव चैट को Instagram पर इस ‘CLASH BETWEEN ME & ALEXA’ के साथ पोस्ट किया.
दिलजीत और Alexa की इस प्यारी सी नोंक-झोंक को फ़ैंस ने बहुत इंज़ॉय किया. दिलजीत के गाने Clash को बिना किसी कंफ़्यूज़न के इंजॉय कीजिए.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.