दिलजीत दोसांझ बने कोकिलाबेन, PUBG बैन पर फ़ैन के सवाल का दिया मज़ेदार जवाब

Kratika Nigam

2 सितंबर को सरकार द्वारा PUBG बैन किए जाने के बाद सोशल मीडिया दो ग्रुप में बंट गया है. एक तो वो जो ख़ुश हैं और दूसरे वो जो चिकन डिनर छिन जाने से दुखी हैं. इसी के चलते कई मीम भी बन रहे हैं और PUBG के बंद होने पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी खुल कर रख रहे हैं. 

indiatvnews

इसी कड़ी में इंस्टाग्राम स्टार, पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी जुड़ गए. इन्होंने PUBG बैन होने पर एक फ़ोटो शेयर की, जिसमें अक्षय कुमार भी उनके साथ दिख रहे हैं. बस फिर क्या था उनके एक ट्विटर फ़ॉलोअर ने उनसे पूछ लिया, क्या आपने भी PUBG खेला है. 

मज़ाकिया जवाब देते हुए कोकिलाबेन के रसोड़े वाले अंदाज़ में कहा, ‘नहीं बहनजी मैं सब-जी सब-जी खेलता हूं रसोड़े में.’ 

लोगों ने दिलजीत के इस जवाब को ख़ूब पसंद किया और प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं: 

आप कौन-से ग्रुप में हैं, ख़ुशी वाले या दुखी वाले?

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”