रामायण शो से लोगों का दिल जीतने वाली दीपिका चिखलिया अब नज़र आएंगी सरोजनी नायडू की बायोपिक में

Akanksha Tiwari

रामानंद सागर की रामायण और उनके किरदारों को जितनी पॉपुलैरिटी 90 के दशक में मिली थी, उससे कहीं ज़्यादा लोकप्रियता उसके पुन:प्रसारण पर मिली. रामायण में सीता का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाली दीपिका चिखलिया एक बार फिर से ख़बरों में हैं. दरअसरल, दीपिका चिखलिया अब जल्द ही स्वतंत्रता सेनानी ‘सरोजिनी नायडू’ के किरदार में नज़र आएंगी. 

justnewsly

दीपिका ‘सरोजिनी नायडू’ की बायोपिक में लीड रोल अदा कर रही हैं और इस बात की पुष्टि उन्होंने ख़ुद इंस्टाग्राम पर की है. बीते गुरुवार उन्होंने इंस्टाग्राम पर फ़िल्म का पहला पोस्टर भी साझा किया. पोस्टर में वो किसी विषय पर घोर विचार करती दिखाई दे रही हैं. पोस्टर की टैगलाइन है, ‘स्वतंत्रता की नायिका की एक अनकही कहानी.’ 

सरोजनी नायडू की ज़िंदगी पर बन रही इस फ़िल्म का टाइटल ‘सरोजिनी’ है. इसका निर्देशन आकाश नायक और धीरज मिश्रा कर रहे हैं. वहीं इसके निर्माता कानू भाई पटेल हैं. 

दीपिका आखिरी बार यामी गौतम, आयुष्मान ख़ुराना और भूमि पेडनेकर की फ़िल्म ‘बाला’ में दिखाई दी थीं. क्या आप दीपिका की नई फ़िल्म को लेकर उत्साहित हैं? 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScooWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”