एक ज़माने में दिव्या दत्ता के क्रश हुआ करते थे सलमान खान, दिलचस्प है पूरा क़िस्सा

Kratika Nigam

दिव्या दत्ता वो अभिनेत्री हैं जो अपनी एक्टिंग के दम पर करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं. वीर ज़ारा की शब्बो हो या हो भाग मिल्खा भाग की इशरी कौर, जिस भी रोल में आईं बस छा गईं. आज दिव्या 42 साल की हो चुकी हैं और उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ बातें आपको बताएंगे.

hindustantimes

ये भी पढ़ें: दिव्या दत्ता के वो 8 किरदार जो उनकी दमदार और ज़बरदस्त एक्टिंग से यादगार बन गए

दिव्या की मां एक सिंगल मदर हैं, उनके पिता का निधन दिव्या जब 7 साल की थीं तब ही हो गया था. तब से उन्हें उनकी मां ने अकेले पाला है. वो अपनी मां को अपना आदर्श मनाती हैं. दिव्या ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरूआत 1994 में फ़िल्म ‘इश्क़ में जीना इश्क़ में मरना’ से की थी.

timesofindia

इसके बाद से जो उनकी अभिनय की गाड़ी निकली वो रुकी नहीं, इन्होंने एक से बढ़कर दमदार किरदार निभाए और लोगों क उन पर विश्वास करने पर मजबूर कर दिया. आज दिव्या का नाम बेहतरीन अदाकारों में गिना जाता है. भले ही दिव्या दत्ता ने फ़िल्मों में मुख्य भूमिका न निभाई हो, लेकिन सपोर्टिंग रोल में भी उन्होंने हमेशा कमाल किया है. कई बार तो वो अपने अभिनय से लीड रोल पर भी भारी पड़ी हैं.

hindustantimes

‘झलकी’ के प्रमोशन के सिलिसले में ‘द कपिल शर्मा शो‘ में पहुंची दिव्या दत्ता ने अपने दिल की बात बताते हुए कहा,

उन्हें सलमान ख़ान पर क्रश था. इतना ही नहीं, एक बार सलमान ने उनकी मदद भी की थी.
indianexpress

शो में दिव्या ने शाहरुख़ ख़ान के साथ वीर-ज़ारा के दौरान के अपने अनुभव भी शेयर किए. दिव्या ने अपने करियर में 100 से ज़्यादा फ़िल्में की हैं. इनमें से 23 मार्च 1931- शहीद, जॉगर्स पार्क, भाग मिल्खा भाग, वीर-ज़ारा और बदलापुर सहित कई और शानदार फ़िल्मों के नाम शामिल हैं.

indiatoday

दिव्या दत्ता को फ़िल्म ‘इरादा’ में निभाए गए उनके शानदार सपोर्टिंग रोल के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के नेशनल अवाॉर्ड से नवाज़ा गया था. इसके अलावा IIFA, ज़ी सिने और ग्लोबल इंडियन फ़िल्म अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल