अजय देवगन से लेकर तबू तक, जानिए ‘Drishyam 2’ के लिए इन 8 Celebs ने कितनी फ़ीस ली है

Kratika Nigam

Drishyam 2 Star Cast Fees: 2015 में आई फ़िल्म ‘दृश्यम’ के सीक्वेल ‘दृश्यम 2’ का टीज़र रिलीज़ हो चुका है. इस क्राइम थ्रिलर फ़िल्म के निर्देशक अभिषेक पाठक हैं. ये फ़िल्म 2021 में आई मलयालम फ़िल्म का रीमेक है. फ़िल्म में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, अक्षय खन्ना, मृणाल जाधव, इशिता दत्ता और रजत कपूर हैं.

Drishyam 2 Star Cast Fees

ये भी पढ़ें: अजय देवगन: जितनी तगड़ी एक्टिंग करते हैं, उससे ज़्यादा भयंकर प्रैंक्स कर डालते हैं

फ़िल्म दृश्यम 2 के रिलीज़ से पहले जानते हैं कि फ़िल्म में सभी स्टार्स कितनी फ़ीस ले रहे हैं.

1. अजय देवगन (Ajay Devgn)

अजय देवगन इसमें विजय सलगांवकर के किरदार में हैं. इन्होंने फ़िल्म के लिए 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.

https://www.instagram.com/p/Chj7KqQpA-V/

2. तबू (Tabu)

IG मीरा देशमुख के किरदार में तबू को ख़ूब सराहा गया. इसके लिए तबू 3.5 करोड़ रुपये फ़ीस ले रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CiVIiyMvKXQ/

3. श्रिया सरन (Shriya Saran)

श्रिया ने विजय सलगांवकर की पत्नी नंदनी सलगांवकर का किरदार निभाया है. इसके लिए उन्होंने 2 करोड़ रुपये फ़ीस ली है.

https://www.instagram.com/p/CeSZNtAlsDx/

4. अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna)

फ़िल्म के सीक्वेल में अश्रय खन्ना भी नज़र आने वाले हैं, जिसके लिए वो 2.5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.

Image Source: ap-southeast-1

5. इशिता दत्ता (Ishita Dutta)

विजय और नंदनी की बड़ी बेटी अंजु सालगांवकर के किरदार में इशिता दत्ता हैं, इन्हीं के इर्द-गिर्द पूरी फ़िल्म घूमती है. इन्होंने फ़िल्म के लिए 1.2 करोड़ रुपये लिए हैं.

https://www.instagram.com/p/Ci-fWubPdqy/

6. रजत कपूर (Rajat Kapoor)

तबू के पति महेश देशमुख का किरदार रजत कपूर ने निभाया है. इस फ़िल्म में उन्होंने 1 करोड़ रुपये फ़ीस ली है.

Image Source: hindustantimes

ये भी पढ़ें: अजय देवगन देश की सबसे मंहगी एसयूवी ख़रीदने वाले तीसरे शख़्स बने, 7 करोड़ है क़ीमत

7. मृणाल जाधव (Mrunal Jadhav)

विजय और नंदनी की छोटी बेटी अनु सालगांवकर का किरदार मृणाल जाधव ने निभाया है. फ़िल्म के लिए 50 लाख रुपये फ़ीस ली है.

Image Source: media-amazon

8. राजीव कुमार अनेजा (Rajiv Kumar Aneja)

राजीव कुमार अनेजा ने तहसीलदार का किरदार निभाया है, जिसके लिए उन्हें 20 लाख रुपये फ़ीस दी जा रही है.

Image Source: celpox

आपको बता दें, फ़िल्म 18 नवंबर 2022 को रिलीज़ होगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल