इन 8 फ़िल्मों ने बखूबी दिखाया है ज़िन्दगी के साथ-साथ Road Trip की ख़ूबसूरती और रोमांच को

Suneel

दुनिया में कई ऐसी बेहतरीन जगहें हैं, जहां जाना हर इंसान का सपना होता है. सभी लोग अपनी पसंद की जगहों पर जाने और घूमने का सपना देखते हैं. लोग किताबों और फ़िल्मों के माध्यम से दुनिया के ख़ूबसूरत स्थानों के बारे में पढ़ते और देखते हैं. लेकिन किताब और फ़िल्मों के माध्यम से आप सिर्फ़ कल्पना कर सकते हैं, वास्तविक अनुभव हासिल करने के लिए आपको उस जगह पर तो जाना ही पड़ेगा.

ख़ूबसूरत और साहसिक सफ़र के लिए फ़िल्मों से ज़्यादा प्रेरणादायक कुछ नहीं होता है. आप भी अगर किसी रोमांचक सफ़र पर निकलना चाहते हैं, तो इन आठ फ़िल्मों को देखिए. ये फ़िल्में आपको अपने दोस्तों के साथ एक ख़ूबसूरत Roadtrip पर निकलने के लिए मज़बूर कर देंगी.

1. थ्री इडियट्स

Mensxp

‘थ्री इडियट्स’ ने कई मामलों में भारतीय सिनेमा की परिभाषा ही बदल कर रख दी. ख़ास कर शिक्षा और सफ़र के मामले में. सभी लोगों के पास कॉलेज में कुछ ऐसे दोस्त होते हैं, जो पढ़ाई ख़त्म होने के बाद बिछड़ जाते हैं और फिर उनसे कभी सम्पर्क नहीं हो पाता. ये फ़िल्म कॉलेज के उन बिछड़े दोस्तों की यादें ताज़ा कर देगी और उनसे मिलने के लिए आपको फिर से प्रेरित करेगी.

2. सोचा न था

Scoopwhoop

ये फ़िल्म में मुख्य रूप से Arrange और Love Marriage में होने वाली परेशानियों को दिखाती है. साथ ही इसमें गोवा के सफ़र और गोवा की ख़ूबसूरती को भी दिखाया गया है. इस फ़िल्म को देखते समय आप कहानी के साथ-साथ गोवा से भी जुड़ जाएंगे. 

3. ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा

Rayaprolu

इसे देखते समय आपको महसूस होगा कि दोस्तों के साथ घूमने के लिए उम्र और समय कोई मायने नहीं रखता. बस आपका मन होना चाहिए. ये फ़िल्म, दोस्ती के साथ-साथ आपका परिचय स्पेन की ख़ूबसूरती से भी करवाती है. स्पेन का Tomatina Festival और स्पेन की हसीं वादियां देखने के बाद आपको महसूस होगा कि दुनिया उससे कहीं ज़्यादा ख़ूबसूरत है, जितना कि आप इसे समझते थे. 

4. दिल चाहता है

Wallpapers-Junction

ये बॉलीवुड की शायद पहली फ़िल्म थी, जिसने दोस्ती को इतने ख़ूबसूरत और आधुनिक अंदाज़ में दिखाया. इस फ़िल्म को लोगों के बीच Roadtrip का क्रेज़ बनाने का श्रेय जाता है. अगर आपके पास भी क्रेज़ी दोस्त हैं, तो इस फ़िल्म को देखने के बाद आप भी उनके के साथ गोवा की Roadtrip पर निकल जाएंगे. 

5. पिकू

Youtube

Roadtrip की सबसे ख़ास बात होती है कि साथ सफ़र करने वालों को आप और भी ज़्यादा करीब से जान सकते हैं. पिकू फ़िल्म Roadtrip पर निकले लोगों को अपने परिवार के और भी करीब लाती है. ये फ़िल्म दिखाती है कि एक लम्बा सफ़र किस तरह से लोगों को उनकी जिम्मेदारियों से परिचित करवा देता है. 

6. अंजाना अंजानी

Merasongspk

निराशा से कभी भयभीत नहीं होना चाहिए, क्योंकि निराशा के बाद हमेशा उजाले की एक किरण आती है. ये फ़िल्म यही बताती और सिखाती है. बस ज़रूरत है निराशा से बाहर निकलकर एक लम्बी सी Roadtrip पर निकलने की. फिर पता चलेगा कि दुनिया बाहर से भी उतनी ही ख़ूबसूरत है, जितनी की अन्दर से है.

7. Finding Fanny

Filmibeat

आपका प्यार तब तक ख़त्म नहीं होता, जब तक आप उसे पाने की उम्मीद न छोड़ दें. ये फ़िल्म यही Message देती है. इस फ़िल्म को प्यार के साथ-साथ गोवा और Roadtrip की ख़ूबसूरती देखने के लिए भी देखा जा सकता है. 

8. Go Goa Gone

Thinkingdoggy

ये फ़िल्म मुख्यतः Zombie के ऊपर बनी है. लेकिन इस फ़िल्म में भी गोवा के सफ़र और उसकी ख़ूबसूरती को काफ़ी बेहतर ढंग से दिखाया गया है. ज़िन्दगी और मौत की भागदौड़ के बीच गोवा के ख़ूबसूरत सफ़र को देखने पर एक अलग ही तरह का अनुभव होता है.

ये सभी फ़िल्में Roadtrip की ख़ूबसरती और रोमांच को दिखाती हैं. इस बात में कोई संदेह नहीं कि इन फ़िल्मों को देखने के बाद आप भी अपने दोस्तों के साथ एक लम्बी Roadtrip पर निकल जाएंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”