बंगाल के लोगों को मुसीबत में देख फ़िल्म निर्देशक कमलेश्वर मुखर्जी ने सालों बाद पहना डॉक्टर कोट

Kratika Nigam

अम्फन चक्रवात से मची तबाही के चलते पश्चिम बंगाल में सबकुछ तबाह हो गया है. ऐसे में पीड़ितों की मदद करने के लिए कई लोगों ने हाथ आगे बढ़ाया. अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है वो नाम है चंदर पहर के डायरेक्टर कमलेश्वर मुखर्जी का. डॉक्टर के प्रोफ़ेशन छोड़ डायरेक्टर बने कमलेश्वर ने टॉलीवुड को कई बेहतरीन फ़िल्में दीं. जब उनके लोगों को उनकी ज़रूरत है तो वो पीछे नहीं हटे. उन्होने डायरेक्टर की हैट छोड़ डॉक्टर का कोट पहना और लोगों की सेवा में जुट गए. 

timesofindia

कमलेश्वर मुखर्जी बहुत ही क़ाबिल डॉक्टर हैं. सुंदरबन में चक्रवात से तबाह लोगों की मदद कर रहे हैं. इसके लिए वो चिकित्सा शिविरों में जाकर मरीज़ों का इलाज कर रहे हैं. ये चिकित्सा शिवर संधेशखली, रायडीघी, हसनाबाद और बंटाला में हैं. यहां पर कई गैर-सरकारी संगठनों की मदद से पश्चिम बंगाल डॉक्टर्स फ़ोरम द्वारा क़रीब 38 चिकित्सा शिविर लगाए गए थे. डॉ. मुखर्जी ने उनमें से पांच में हिस्सा लिया है. इस तरह के और शिविर पथार प्रतिमा और हिंगलगंज क्षेत्रों में भी लगाए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कमलेश्वर इन शिविरों में भी हिस्सा लेंगे.

getbengal

इन शिविरों में मुखर्जी ने त्वचा रोग, कुपोषण, ऑर्थोपेडिक समस्याओं और पेट फ़्लू से पीड़ित रोगियों का इलाज किया. शिविर में एक भी बुखार के मरीज़ नहीं आए और ये मुखर्जी के लिए चौंकाने वाली बात थी. इन्होंने शिविर में डॉक्टर के साथ-साथ कंपाउंडर का भी काम किया, मरीज़ों को ख़ुद दवाइयां बनाकर भी दीं. 

youtube

आपको बता दें, 2011 में फ़िल्म इंडस्ट्री को जॉइन करने के लिए इन्होंने अपनी मेडिकल प्रैक्टिस को रोक दिया था. इन्होंने उरोचिथी, मेघिका ढाका तारा और चंदर पहाड़ जैसी बेहतरीन फ़िल्मों का निर्देशन किया है.

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”