फ़रहान अख़्तर की तूफ़ान ही नहीं, ये 8 फ़िल्में भी बॉक्सर और बॉक्सिंग रिंग की कहानी पर आधारित हैं

J P Gupta

फ़रहान अख़्तर की मूवी आ रही है जिसका नाम है ‘तूफ़ान’. इस मूवी में वो एक बॉक्सर का किरदार निभा रहे हैं. फ़िल्म को निर्देशित कर रहे हैं ओमप्रकाश मेहरा जो ‘रंग दे बसंती’ जैसी सुपरहिट फ़िल्म को डायरेक्ट कर चुके हैं. फ़रहान जैसे टैलेंटेड एक्टर और ओमप्रकाश मेहरा जैसी पारखी नज़र वाले डायरेक्टर साथ आएं तो बॉक्स ऑफ़िस पर धमाका होना बनता है.

इस फ़िल्म के लिए फ़रहान ने ख़ूब मेहनत की है. उन्होंने पर्दे पर एक प्रोफ़ेशनल बॉक्सर जैसा दिखने के लिए इसकी ट्रेनिंग भी ली है. कहना ग़लत न होगा कि बॉक्सिंग रिंग में दर्शकों को पर्दे पर एक रियल फ़ाइटर देखने को मिलेगा, लेकिन ये पहली बार नहीं है जब बॉक्सिंग पर कोई फ़िल्म बनी हो. इससे पहले भी इस टॉपिक पर कई मूवीज़ बन चुकी हैं.

चलिए एक नज़र बॉक्सिंग पर बनी फ़िल्मों पर भी डाल लेते हैं.

ये भी पढ़ें: लगान से लेकर दिलवाले तक, ये हैं वो बॉलीवुड फ़िल्में जो बॉक्स ऑफ़िस पर हुई थीं क्लैश

1. साला खड़ूस 

सुधा कोंगारा ने इसकी कहानी लिखी थी और उन्होंने ही इसे डायरेक्ट किया था. फ़िल्म में आर. माधवन ने एक बॉक्सिंग कोच और रितिका सिंह ने एक बॉक्सर का रोल किया था. इसकी शूटिंग के दौरान माधवन को चोट भी लग गई थी.

indianexpress

2. रॉकी 

Rocky एक हॉलीवुड मूवी है जिसमें Sylvester Stallone ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसकी कहानी दर्शकों को इतनी पसंद आई कि Sylvester Stallone ने इस पर 5 फ़िल्में बना डाली जो हिट रहीं.

wordpress

3. मैरी कॉम 

ओमंग कुमार निर्देशित इस फ़िल्म में वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम की स्टोरी थी. उनके रोल को पर्दे पर प्रियंका चोपड़ा ने जीवंत किया था. इसके लिए प्रियंका को चुने जाने पर लोगों ने सवाल खड़े किए थे, लेकिन एक्ट्रेस अपनी दमदार एक्टिंग से सबकी बोलती बंद कर दी थी.

hollywoodreporter

4. मुक्काबाज़ 

इस मूवी को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था. ये हमारे खेलों की ज़मीनी हकीक़त को लोगों को सामने लाने का काम करती है. फ़िल्म में विनीत कुमार ने एक बॉक्सर का रोल किया था. इसकी कहानी विनीत और उनकी बहन मुक्ति ने लिखी थी. 

cinemaexpress

5. अपने

इस फ़िल्म में धर्मेंद्र, सनी देओल, शिल्पा शेट्टी, कैटरीना कैफ़ और बॉबी देओल जैसे स्टार्स थे. इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था. इसमें एक ऐसे बॉक्सर की कहानी है जो वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनशिप में अपने ऊपर लगे झूठे आरोपों का बदला अपने बेटों को वर्ल्ड चैंपियन बना कर लेना चाहता है.

indianexpress

6. अली 

हॉलीवुड एक्टर Will Smith ने इस फ़िल्म में लीड रोल प्ले किया था. ये फ़िल्म फ़ेमस बॉक्सर मुहम्मद अली के जीवन पर आधारित थी. इसे Michael Mann ने डायरेक्ट किया था.

deadline

7. सिंड्रेला मैन  

Cinderella Man भी एक अमेरिकन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बॉक्सर James J. Braddock की बायोपिक थी. Russell Crowe, Renée Zellweger और Paul Giamatti जैसे स्टार्स थे. इसमें एक बॉक्सर के फिर से उठ खड़े होने की कहानी थी.

kungfukingdom

8. रैगिंग बुल 

Raging Bull अमेरिकन बॉक्सर Jake LaMotta की बायोपिक थी. इसमें हॉलीवुड स्टार Robert De Niro ने उनका किरदार पर्दे पर निभाया था. Martin Scorsese द्वारा निर्देशित इस मूवी को दर्शकों ने खूब सराहा था.

filmaffinity

इनमें से कौन-सी फ़िल्म आज आप देखने वाले हैं, कमेंट बॉक्स में बताना.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल