रजनीकांत ने द्वारा ठुकराई गई वो 5 ब्लॉकबस्टर फ़िल्में, जिन्हें करके दूसरे कलाकार बन गए सुपरस्टार

Maahi

Films Rejected by Rajinikanth: आम ज़िंदगी में हमें जो चीज़ें नामुमकिन सी लगती हैं, रजनीकांत (Rajinikanth) फ़िल्मों में उन्हें आसानी से कर गुजरते हैं. फटाक से सिगरेट मुंह में दबा लेना हो या फिर सटाक से चश्मे को आंखों पर सजा लेना, रजनी सर का हर एक स्टाइल लाजवाब है. विलेन को एक फ़टका मारकर 10 चक्कर घुमा देने वाला चमत्कार सिर्फ़ रजनी सर ही कर सकते हैं. इस दुनिया में ऐसी कोई चीज़ नहीं, जिसे रजनीकांत फ़िल्मों में कर न सके हों. रजनीकांत का यही अंदाज़ फ़ैंस को बेहद पसंद है. इसीलिए साउथ में उन्हें भगवान की तरह पूजा जाता है और उनके नाम के मंदिर तक बने हैं.

ये भी पढ़िए: दिलचस्प क़िस्सा: जब मंदिर में एक महिला ने रजनीकांत को भिखारी समझ दे दिए थे 10 रुपये

indiaforums

रजनीकांत (Rajinikanth) असल ज़िंदगी में अपने फ़ैसलों को लेकर भी बेहद मशहूर हैं. फ़ैंस के सामने अपने गंजेपन को अपनाना हो या फिर फ़िल्मों का चयन करना. वो अपने हर फ़ैसले में सटीक होते हैं. रजनीकांत ने अपने फ़िल्मी करियर में कई फ़ैसले ऐसे भी लिए जिसकी वजह से दूसरे कलाकारों का करियर संवर गया. दरअसल, रजनीकांत ने कई ऐसी फ़िल्मों का ऑफ़र ठुकरा दिया था, जिन्हें करके दूसरे कलाकार सुपरस्टार बन गये.

gqindia

आज हम आपको रजनीकांत (Rajinikanth) की उन्हीं फ़िल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं

1- Tiranga

साल 1993 की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘तिरंगा’ शायद ही किसी ने न देखी हो. फ़िल्म में राज कुमार के ओपोजिट ‘इंस्पेक्टर वागले’ का किरदार पहले रजनीकांत को ऑफ़र हुआ था, लेकिन उन्होंने सेकेंड लीड करने से मना कर दिया था. बाद में ये किरदार नाना पाटेकर ने निभाया. इसी किरदार ने नाना पाटेकर को सुपरस्टार बनाया था.

quora

2- Mudhalvan

साउथ के जीनियस निर्देशक शंकर की फ़िल्म ‘मुधालवन’ तमिल सिनेमा की सबसे बेहतरीन पॉलिटिकल-एक्शन फ़िल्म मानी जाती है. ये फ़िल्म पहले रजनीकांत को ऑफ़र हुई थी, लेकिन उन्हें इसकी कहानी पसंद नहीं आई. बाद में लीड रोल साउथ एक्टर अर्जुन को मिला और फ़िल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अर्जुन इसी फ़िल्म की वजह से सुपरस्टार बने थे.

behindwoods

3- Indian

कमल हासन के फ़िल्मी करियर की बेहतरीन फ़िल्मों में शुमार ‘इंडियन’ भी शंकर ने ही डायरेक्ट की थी. लीड रोल के लिए उनकी पहली पसंद रजनीकांत थे. लेकिन रजनीकांत ने ये फ़िल्म रिजेक्ट कर दी थी. बाद में कमल हासन इस फ़िल्म में लीड रोल निभाकर सुपरस्टार बन गये.

youtube

4- Drishyam

सुपरस्टार रजनीकांत को तमिल ब्लॉकबस्टर फ़िल्म पापनासम (दृश्यम) भी ऑफ़र हुई थी. लेकिन उन्होंने फ़िल्म इसलिए ठुकरा दी क्योंकि उन्हें इसके 2 सीन पसंद नहीं आये. इसके बाद कमल हासन फ़िल्म के हीरो बने और फ़िल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

google

5- Dhruva Natchathiram: Chapter One

रजनीकांत को ये तमिल फ़िल्म साल 2022 में ऑफ़र हुई थी, लेकिन ‘कबाली’ की वजह से उन्होंने इसका ऑफ़र ठुकरा दिया था. अब इस फ़िल्म में साउथ के मिस्टर परफेक्शनिस्ट विक्रम लीड रोल निभाने जा रहे हैं. इसे साउथ सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फ़िल्म बताया जा रहा है, जो 24 नवंबर 2023 को रिलीज़ होने जा रही है.

facebook

ये भी पढ़ें- यादगार लम्हा: जब भगत सिंह की मां से मिले थे मनोज कुमार, मां ने कहा- ‘तुम मेरे बेटे जैसे दिखते हो’

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल