सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले बहुचर्चित सीरियल ‘बेहद’ के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया. मंगलवार को शूटिंग के दौरान ही सेट पर आग लग गई. सीरियल की लीड एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट आग में घिर गईं, जिन्हें जान पर खेल कर लीड एक्टर कुशाल टंडन ने बचाया. हालांकि, इस हादसे में कुशाल का हाथ, पैर और गर्दन भी ज़ख्मी हो गया.
आग उस वक़्त लगी जब सेट पर मुख्य एक्टर कुशाल टंडन और जेनिफर विंगेट के बीच शादी का दृश्य फ़िल्माया जा रहा था. मगर अच्छी बात ये रही कि एक्टर कुशाल टंडन अपनी जान पर खेलकर को-स्टार जेनिफर विंगेट को इस दुर्घटना से सुरक्षित तरीके से बचाने में सफ़ल रहे.
दरअसल, हुआ यूं कि इस सीरियल में जेनिफर और कुशाल की शादी का सीन शूट हो रहा था. फे़रों के दौरान हवन कुंड से आग लगना शूटिंग का ही हिस्सा था, लेकिन ये आग लगने के बाद काफ़ी ज़्यादा भड़क गई और पूरे सेट पर अफ़रा-तफ़री मच गई.
इस घटना के बाद एक्ट्रेस जेनिफर ने ट्विटर पर ट्वीट कर एक्टर कुशाल टंडन को जान बचाने के लिए शुक्रिया कहा.
इसके बाद कुशाल ने भी हंसते हुए इसका जवाब दिया.
जब सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया, तो कुशाल का जवाब कुछ ऐसा था.
इसके अलावा, कुशाल ने ट्वीट करके अपने शुभचिंतकों और फैंस को दुआओं के लिए धन्यवाद दिया.
इस पूरी घटना का वीडियो कुशाल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.