6 महीने में 10 बड़ी फ़्लॉप मूवीज़, आदिपुरुष से लेकर तमाम फ़िल्में जिन्होंने दर्शकों को किया निराश

J P Gupta

Flop Movies From Bollywood In First Half Of 2023: फ़िल्मों के बिज़नेस के लिहाज से पिछला साल औसत दर्जे का रहा था. इसलिए सबकी उम्मीदें नए साल पर टिकीं थीं. मगर इस साल के फ़र्स्ट हाफ़ यानी पहले 6 महीनों का बॉलीवुड रिपोर्ट कार्ड देखें, तो दर्शकों को निराशा ही हाथ लगी.

बहुत सारी फ़िल्में रिलीज़ हुई लेकिन कुछ एक ही बॉक्स ऑफ़िस पर टिक सकीं. चलिए इसी बात पर आपको बताते हैं बॉलीवुड की उन फ़िल्मों के बारे में जो 2023 की पहली छमाही में फ़्लॉप करार दी गईं. इनमें से अधिकतर तो अपना बजट भी वसूल नहीं कर पाईं.

Flop Movies Of 2023

ये भी पढ़ें: Best Malayalam Movies: दमदार हैं ये 22 मलयालम फ़िल्में, जिनको आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं

1. सेल्फी (Selfiee)

The Indian Express

इमरान हाशमी और अक्षय कुमार-स्टारर सेल्फी से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं. मगर ये केवल 16.85 करोड़ रुपये का ही बिज़नेस कर पाई. इसका बजट 175 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें: Om Puri की इन 10 मूवीज़ को IMDb पर मिली है दमदार रेटिंग, एक्टिंग और कहानी दोनों ग़ज़ब हैं

2. कुत्ते (Kuttey)

Lehren

निर्देशक विशाल भारद्वाज की इस मूवी का बजट 30 करोड़ रुपये था. इसमें तबू, अर्जुन कपूर, नसीरुद्दीन शाह जैसे स्टार थे. पर इसने बॉक्स ऑफ़िस पर बस 4.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 

3. गांधी गोडसे: एक युद्ध (Godse: Ek Yudh)

The Hindu

20 करोड़ रुपये में बनी इस फ़िल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था. ये भी फ़्लॉप हुई. इसने बस 2.40 करोड़ रुपये ही कमाए.

4. बैड बॉय (Bad Boy)

IMDb

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह की ये फ़िल्म भी फ़्लॉप रही. इसका बजट लगभग 8 करोड़ रुपये था. इसका बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 32 लाख रुपये था.

5. शहजादा (Shehzada)

Koimoi

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की मूवी शहजादा ने केवल 32.2 करोड़ रुपये का ही बिज़नेस किया. जबकि इसका बजट 85 करोड़ रुपये था. 

6. भोला (Bholaa)

Koimoi

एक्शन स्टार अजय देवगन की फ़िल्म भोला को बनाने 100 करोड़ रुपये की लागत आई थी. इसने 85 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था. 

7. भीड़ (Bheed)

Newsroom

पंकज कपूर, राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर जैसे बड़े स्टार्स थे इसमें. इसकी लागत 50 करोड़ रुपये थी. इसने भी निराश किया और कमाए सिर्फ़ 2 करोड़ रुपये. 

8. गुमराह (Gumraah)

IMDb

आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर ने इसमें लीड रोल प्ले किया था. इसका बजट था क़रीब 50 करोड़ रुपये. इसने सिर्फ़ 8.28 करोड़ रुपये की ही कमाई की.

9. आदिपुरुष (Adipurush)

Koimoi

प्रभास कृति सैनन, सैफ़ अली ख़ान जैसे सितारों से सजी फ़िल्म इस फ़िल्म का बजट क़रीब 600 करोड़ रुपये था. इसने हिंदी में अब तक सिर्फ़ 277 करोड़ रुपये की ही कमाई की है. ये भी फ़्लॉप बताई जा रही है. 

10. किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)

Koimoi

क़रीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म में सलमान ख़ान, वेंकटेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू जैसे कलाकार थे. इसने भारत में बस 110 करोड़ रुपये ही कमाए थे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल