Forgotten Actor Trilok Kapoor: बॉलीवुड में कपूर खानदान ने दस्तक 1928 में दी थी जब दिग्गज एक्टर पृथ्वीराज कपूर ने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा. उनके बाद उनके बेटे राज कपूर, शशि कपूर और शम्मी कपूर उसे आगे बढ़ाया. फिर ऋषि कपूर और रणधीर कपूर ने फ़िल्मों के ज़रिये लोगों का मनोरंजन किया और अब रणबीर कपूर और करीना कपूर जैसे स्टार अपने खानदान की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.
मगर कपूर खानदान की जब भी बात होती है लोग त्रिलोक कपूर (Trilok Kapoor) को भूल जाते हैं. वो भी कपूर खानदान का हिस्सा थे, लेकिन बहुत कम ही लोग उनके बारे में जानते हैं, ख़ासकर आज की नई पीढ़ी. कौन थे त्रिलोक कपूर और फ़िल्मों में उन्होंने कितना काम किया आज हम आपको बताते हैं.
ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार को पुणे में क्यों बेचने पड़े थे सैंडविच, उनके Nickname “चीकू” से जुड़ा है क़िस्सा
पृथ्वीराज कपूर के छोटे भाई
त्रिलोक कपूर एक आला दर्जे के एक्टर और प्रोड्यूसर थे. वो मशहूर एक्टर पृथ्वीराज कपूर (Prithviraj Kapoor) के छोटे भाई थे. यानी वो राज कपूर के चाचा और ऋषि कपूर के दादा थे. उन्होंने अपने ज़माने में कई फ़िल्मों में लीड रोल निभाया. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फ़िल्म ‘चार दरवेश’ से 1933 में की थी. त्रिलोक का जन्म आज़ादी से पहले पेशावर (पाकिस्तान) में हुआ था.
ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब गजराज राव ने एक किरदार को निभाने के लिए 6 महीने तक नहीं खाया था मटन
पृथ्वीराज कपूर ने बुलाया मुंबई
तब वो राजनीति में हाथ आज़माने की सोच रहे थे, इससे उनके पिता बशेश्वरनाथ कपूर चिंतित थे. उन्हें लगा कि बेटे का करियर खराब हो जाएगा. तब उन्होंने पृथ्वीराज कपूर को चिट्ठी लिखी और सारी बातें बताई. पृथ्वीराज कपूर तब तक मुंबई जाकर फ़िल्मों अच्छा ख़ासा काम करने लगे थे. पत्र मिलते ही उन्होंने अपने भाई त्रिलोक को लेटर लिख मुंबई बुला लिया.
नूरजहां के साथ हिट थी जोड़ी
यहां दोनों साथ-साथ काम करने लगे. 1934 में दोनों ने ‘सीता’ नाम की फ़िल्म में काम किया. इसमें पृथ्वीराज कपूर ने राम और त्रिलोक ने लव का रोल प्ले किया था. त्रिलोक भी धीरे-धीरे इंडस्ट्री में फ़ेमस होने लगे. उनकी जोड़ी पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा नूरजहां के साथ जचती थीं. दोनों कि आख़िरी फ़िल्म थी ‘मिर्जा साहिबां’. इसके बाद नूर पाकिस्तान शिफ़्ट हो गई थीं.
नरगिस और निरूपा रॉय के साथ भी किया काम
1951 में उन्होंने एक्ट्रेस नरगिस के साथ फ़िल्म प्यार की बातें में काम किया. ये फ़िल्म हिट रही. इसके बाद कई रोमांटिक फ़िल्मों त्रिलोक ने काम किया. मगर उन्हें दर्शक पौराणिक कथा पर आधारित फ़िल्मों में देखना अधिक पसंद करते थे. 1955 में आई फ़िल्म ‘वामन अवतार’ में उन्होंने लीड रोल प्ले किया था. ये दर्शकों को काफ़ी पसंद आया.
कई सुपरहिट फ़िल्मों में किया काम
एक्ट्रेस निरूपा रॉय के साथ भी उन्होंने कई फ़िल्में की. उनके साथ इनकी जोड़ी जमती थी. क़रीब 40 साल तक उन्होंने फ़िल्मों में लीड रोल प्ले किये पर उसके बाद उन्होंने कैरेक्टर रोल प्ले करने शुरू कर दिए. 70 के दशक की कई हिट फ़िल्मों में वो नज़र आए. इनमें ‘दोस्ताना’, ‘जय संतोषी मां’, ‘प्रेम कहानी’, ‘नहले पे देहला’, ‘राम तेरी गंगा मैली’ जैसी फ़िल्मों के नाम शामिल हैं.
भुला बैठे हैं त्रिलोक कपूर को लोग
1988 में उनका देहांत हो गया. मुंबई में उनके सम्मान में एक रोड का नाम रखा गाय है जिसे त्रिलोक कपूर मार्ग कहा जाता है. त्रिलोक कपूर के दो बेटे हैं विजय और विक्की कपूर. ये कहां ये किसी को नहीं पता. कपूर खानदान का हिस्सा होते हुए भी लोग इनके बारे में बातें नहीं करते. फ़िल्मों में इतना काम और नाम कमाने बाद भी लोग त्रिलोक कपूर को बिसरा बैठे हैं.