Gadar 2 Box Office Collection Record: बॉलीवुड स्टार सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘गदर 2’ ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफ़िस पर गदर मचा दिया है. तारा-सकीना और उनके बेटे जीते की कहानी एक बार फिर से लोगों का दिल जीत रही है. ‘गदर 2‘ ने बॉक्स ऑफ़िस पर तीन दिनों में कुल मिलाकर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है.
फ़िल्म की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग दमदार है. यही वजह है कि सिनेमाघरों में इसे देखने के लिए लोग लाइन लगाए हुए खड़े हैं. इसी के साथ ही फ़िल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसमें एक रिकॉर्ड प्रभास की मूवी ‘बाहुबली 2’ का भी है.
ये भी पढ़ें: Gadar 2 Dialogues: सनी पाजी के ये 7 डायलॉग्स एक बार फिर थिएटर में ‘गदर’ मचाने को हैं तैयार
ओपनिंग डे पर बनाया ये रिकॉर्ड
दरअसल, सनी देओल (Sunny Deol) की इस मूवी ने पहले दिन शानदार ओपनिंग की. इसने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ रुपये की कमाई की. ये इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर मूवी बन गई. तीसरे दिन तो इसने एक नया कीर्तिमान रचते हुए ‘पठान’ (Pathan) और ‘बाहुबली’ (Bahubali) जैसी मूवीज़ को पीछे छोड़ दिया. ‘गदर 2’ ने तीसरे दिन लगभग 51.70 करोड़ रुपये की कमाई की.
ये भी पढ़ें: ‘गदर 2’: सकीना और तारा की प्यार, रोमांस, और एक्शन से भरपूर फ़िल्म को क्यों देखें, ये रहे 5 कारण
पठान और बाहुबली को छोड़ दिया पीछे
ये अपने आप में ही रिकॉर्ड है. ‘पठान’ ने तीसरे दिन 39 करोड़ की कमाई थी और ‘बाहुबली’ ने तीसरे दिन 46.5 करोड़ रुपये कलेक्ट किए थे. 2001 में आई ‘गदर एक प्रेम कथा’ के 22 साल बाद इसके सीक्वल ‘गदर 2’ की कमाई में तीसरे दिन यानी रविवार को 18% का उछाल आया. इस सुपरहिट फ़िल्म का तीन दिन का कुल कलेक्शन अब 134.88 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं ‘बाहुबली-2’ की बात करें तो इसने तीन दिन में बस 74 करोड़ रुपये ही कमाए थे.
फ़िल्म क्रिटिक्स कह रहे हैं कि ये मूवी बहुत जल्द ही 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है.
आपने ये मूवी देखी की के नहीं? नहीं देखी तो जल्दी से देख लो.