गजेंद्र चौहान चाहते हैं आदिपुरुष पर बैन, जानिए 1988 की महाभारत के बाकी एक्टर्स ने क्या कहा

Vidushi

1988 Mahabharata Starcast Reaction On Adipurush: फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) की रिलीज़ के बाद से ही मूवी को लेकर चल रही ट्रोलिंग ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस मूवी को लेकर कई नामी सेलेब्स निगेटिव रिव्यूज़ दे चुके हैं. साथ ही जनता भी VFX और डायलॉग को लेकर मूवी को बुरा-भला कहने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. मूवी के प्रति निगेटिविटी की लहर देखते हुए इसके मेकर्स ने मूवी के कुछ डायलॉग बदल भी दिए. लेकिन फिर भी जनता का आदिपुरुष के प्रति आक्रोश अभी थमा नहीं है.

dailyO

इस बीच 1988 में आई टीवी सीरीज़ महाभारत (Mahabharata) की स्टारकास्ट ने भी आदिपुरुष को देकर अपने रिएक्शन दिए हैं. आइए आज आपको इन सभी के रिएक्शन के बारे में बता देते हैं. (1988 Mahabharata Starcast Reaction On Adipurush)

ये भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ की कहानी पर भड़के रामानंद सागर के बेटे, जानिए 1987 की रामायण के बाकी एक्टर्स का रिएक्शन

1- भीष्म पितामह का क़िरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना

महाभारत धारावाहिक में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने ‘भीष्म पितामह’ का रोल निभाया था. उन्होंने हाल ही में आदिपुरुष के मेकर्स को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने ANI से बातचीत में कहा, “इन्हें माफ़ नहीं किया जाना चाहिए. इस फ़िल्म की पूरी टीम को 50 डिग्री धूप में खड़ा करके तपा देना चाहिए. मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये लोग अपने आप को डिफेंड क्यों कर रहे हैं? आप ऐसी फ़िल्म बनाकर ये नहीं कह सकते कि हमारी फ़िल्म का विरोध मत करो.” इसके अलावा उन्होंने सैफ़ से पूछा कि ‘आप हमारे महाकाव्य पात्रों के चरित्र चित्रण को बदलने वाले कौन होते हैं?’

nbt

2- धृतराष्ट्र का रोल निभाने वाले गिरिजा शंकर

गिरिजा शंकर (Girija Shankar) को बी आर चोपड़ा (BR Chopra) की महाभारत में धृतराष्ट्र का रोल करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने इस बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा है, “मैंने आदिपुरुष नहीं देखी है, लेकिन मैंने इसके कुछ क्लिप्स, टीज़र और ट्रेलर्स देखे हैं. और आपको सच्चाई बताऊं तो मुझे ये पसंद नहीं आई क्योंकि ये रियल कंटेंट के बजाय बहुत ज़्यादा आदर्शवादी और कंप्यूटर ग्राफ़िक्स उन्मुख चीज़ें लगती हैं. लेकिन मैं मूवी पर कमेंट नहीं कर सकता क्योंकि मैंने ये देखी नहीं है.” इसके अलावा डायलॉग्स पर कमेन्ट करते हुए उन्होंने कहा, “हनुमान जैसा कोई कैरेक्टर या कोई और कैरेक्टर ऐसी भाषा कैसे बोल सकता है, जिस तरह इस मूवी में बोली गई है. मुझे लगता है कि वो बेहतर कर सकते थे.”

hindustan times

3- युधिष्ठिर का रोल निभाने वाले गजेंद्र चौहान

गजेन्द्र चौहान (Gajendra Chauhan) बी आर चोपड़ा की महाभारत में युधिष्ठिर का रोल निभाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने मूवी पर रिएक्शन देते हुए इंडिया टुडे से की गई बातचीत में कहा, “देखिए तीर बाण से चल चुका है. जो नुकसान होना था वो पहले ही हो चुका है. अब ये कोई फ़ायदा नहीं लाने वाला है. लोगों ने फ़िल्ममेकर को पहले ही सज़ा दे दी है. पहले दिन का और आज का कलेक्शन देखिए. वो सज़ा के हक़दार हैं और उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए.” उन्होंने आगे कहा कि इसे रिलीज़ ही नहीं होना चाहिए और मूवी पर बैन लगा देना चाहिए. फ़िल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर पर कमेन्ट करते हुए उन्होंने कहा, “उनकी वास्तव में कोई ज्ञान नहीं है. वो एक संगीतकार हैं और उन्हें डायलॉग लिखने को बोला गया है.” उन्होंने ये दावा किया कि मनोज ने सोशल मीडिया पर लेखकों की वायरल होने वाली क्लिप्स और वीडियोज़ से डायलॉग लिए हैं.

amar ujala

4- भगवान कृष्ण का रोल निभाने वाले नीतीश भारद्वाज

जब आदिपुरुष का टीज़र रिलीज़ हुआ था, तब महाभारत में भगवान कृष्ण का रोल निभाने वाले नीतीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था, “मैंने फ़िल्म आदिपुरुष का टीज़र देखा. ये देखकर अच्छा लगता है कि वीएफएक्स की आधुनिक तकनीक हम फ़िल्म निर्माताओं को उस महान दृष्टिकोण को साकार करने की अनुमति दे रही है,, जो हमारे ऋषियों ने रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्य काव्यों में लिखा था. ये देखना बहुत अद्भुत है. मुझे यकीन है कि ये दर्शकों को पसंद आएगी और फिफ़िल्म के लिए ओम (राउत) और टी सीरीज़ को शुभकामनाएं. मैं ये देखने के लिए तत्पर हूं.” हालांकि, मूवी के रिलीज़ होने के बाद उनका कोई बयान सामने नहीं आया है.

nbt

ये भी पढ़ें: सीता के रोल के लिए रामायण के ‘लक्ष्मण’ को कंगना पसंद, बोले- ‘आलिया के चेहरे पर मासूमियत नहीं’

5- दुर्योधन का क़िरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर

आदिपुरुष के टीज़र के रिलीज़ के दौरान पुनीत इस्सर (Puneet Issar) ने रावण के लुक की कड़ी आलोचना की थी. उन्होंने कहा था, “मैं मेकर्स से पूछना चाहूंगा कि क्या उनमें क्षमता है कि वो सिख गुरुओं को बिना मूंछ के दिखा सकते हैं? या फिर जीसस क्राइस्ट को क्लीन शेव दिखा सकते हैं? तो फिर रावण के साथ इन्होंने ऐसा क्यों किया है?” उन्होंने ये भी कहा था, “आदिपुरुष में सैफ़ अली ख़ान का लुक बिल्कुल अलाउद्दीन खिलजी और तैमूर जैसा लग रहा है. मैं तो कहूंगा कि जनता में फ़िल्म को लेकर जो गुस्सा है, वो बिल्कुल भी ग़लत नहीं है.”

indian express
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल