Sunil Lahri says Alia Bhatt face shows harshness and maturity: फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) की काफ़ी बुराई हो रही है. इस बीच रामायण पर बेस्ड दो और फ़िल्मों की चर्चा होने लगी है. एक कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ‘सीता द: इनकारनेशन’ (Sita: The Incarnation) और दूसरी फ़िल्म जिसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सीता का क़िरदार निभा सकती हैं. हालांकि, इसकी कोई ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है. फिर भी, रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayan) में लक्ष्मण (Lakshman) का क़िरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी (Sunil Lahri) का इस पर रिएक्शन ज़रूर आया है. (Sunil Lahri favours Kangana Ranaut over Alia Bhatt for Sita role)

सुनील लहरी को जहां कंगना की ‘सीता’ से उम्मीद है. वहीं, वो आलिया भट्ट को सीता के रोल में फ़िट नहीं पाते हैं. उनका कहना है कि आलिया के चेहरे पर मासूमियत नहीं है. (Sunil Lahri says Alia Bhatt is not the right choice for Sita)

Sunil Lahri favours Kangana Ranaut over Alia Bhatt for Sita role

कंगना से है सुनील लहरी को उम्मीद

एक इंटरव्यू के दौरान सुनील लहरी ने आदिपुरुष फ़िल्म की काफ़ी आलोचना की. जब उनसे पूछा गया कि कंगना भी ‘सीता’ ला रही हैं तो उन्होंने कहा, ‘मुझे कंगना की फ़िल्म से पूरी उम्मीद है. वो इस तरह (आदिपुरुष) का कुछ भी नहीं करेंगी. वो जो भी करेंगी उसे उस छवि में बढ़ोतरी ही होगी.’

आगे उन्होंने कहा, ‘बाकी मैं दूसरे लोगों के लिए कुछ नहीं कह सकता. बस अपने एक्सपीरियंस से ये एडवाइज़ दूंगा कि अपनी संस्कृति से खिलवाड़ ना करें.’

कंगना रनौत ने सुनील के इस कमेंट पर आभार जताते हुए, इंस्टा पर उनका बयान भी लगाया. साथ ही हाथ जोड़े इमोजी भी पोस्ट किए.

आलिया के चेहरे पर मासूमियत नहीं

दरअसल, इंटरव्यू के दौरान जब सुनील लहरी से कहा गया कि नीतेश तिवारी के ‘रामायण’ में रणबीर कपूर ‘राम’ और ‘सीता’ का रोल आलिया भट्ट निभा सकती हैं. इस पर आपकी क्या राय है?

इस पर सुनील ने कहा कि ‘रणबीर कपूर ये रोल शायद कर सकते हैं, लेकिन आलिया नहीं. सीता के लिए जो सेंसिटिविटी चाहिए, वो उनमें नहीं है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हां, पांच साल पहले की आलिया कर सकती थीं. लेकिन अब उनके चेहरे पर हार्शनेस और मैच्योरिटी दिखती है. सीता के लिए चेहरे पर जो मासूमियत चाहिए, वो अब उनमें नहीं दिखती है.’

सुनील ने कहा कि रणबीर ये रोल कर सकते हैं. उनके चेहरे पर शांति भी नज़र आती है और शरारत भी. इसलिए वो राम बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें: रावण की लंका से लेकर वानर सेना तक, ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने ये 7 सीन हॉलीवुड फ़िल्मों से चुराए हैं