धमाकेदार और फाड़ू कंटेस्टेंट के साथ-साथ बिग-बॉस के इस सीज़न में होंगे तोड़ू बदलाव

Kratika Nigam

बिग बॉस 14 जल्द ही 3 अक्टूबर से कलर्स पर शुरू होने वाला है. नए-नए कंटेस्टेंट के साथ इस सीज़न में घर में भी कई दिलचस्प बदलाव किए गए हैं. 

indianexpress

Indianexpress के अनुसार इस सीज़न में,

एक मॉल, मिनी थिएटर, स्पा और घर में एक स्टाइल रेस्टोरेंट कॉर्नर बनाने की योजना बनाई जा रही है. इसका पूरा फ़ॉर्मेट लॉकडाउन के दौरान का होगा.
indianexpress
‘लॉकडाउन के दौरान, लोगों को कुछ चीज़ों की कमी बहुत खली थी, चाहे वो ख़रीददारी हो, बाहर खाना या फ़िल्में देखना. लग्ज़री टास्क में हिस्सा लेकर और उसे जीतने पर कंटेस्टेंट को इन सभी चीज़ों का लॉकडाउन में लुत्फ़ उठाने का मौक़ा मिलेगा.

जैसा कि सलमान ख़ान ने टीज़र वीडियो में कहा है, ‘अब बिग-बॉस देंगे 2020 को जवाब.’ 

https://www.youtube.com/watch?v=zcYaHhUJGKI

बिग बॉस 14 के सीज़न में निया शर्मा, पवित्रा पुनिया, आकांक्षा पुरी, निशांत मलकानी, एजाज़ ख़ान, नैना सिंह, कुमार जानू जैसे स्टार घर में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. लिस्ट में अली गोनी, जैस्मीन भसीन, नेहा शर्मा, आम्रपाली दुबे, टीना दत्ता, अविनाश मुखर्जी, शगुन पांडे और अध्ययन सुमन का नाम भी शामिल है. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”