इन 8 फ़िल्मों और वेब सीरीज़ में दिखी राजस्थान की माटी की झलक, आपने देखी या नहीं?

J P Gupta

Movies Web Series Display Rajasthan Beauty: राजस्थान की सुंदरता की बात ही निराली है. इसलिए तो बॉलीवुड की कई फ़िल्मों और वेब सीरीज़ में राजस्थान को फ़िल्माया गया है. इनमें से अधिकतर में यहां के महलों-हवेलियों को दर्शाया गया है, लेकिन बहुत कम है जिन्होंने इसकी असली ख़ूबसूरती को छुआ.

जैसे यहां के जंगल और रेगिस्तान और वहां रहने वाले लोगों की ज़िंदगी. इनमें ही राजस्थान की असली झलक दिखाई देती है. चलिए आज जानते हैं ऐसी फ़िल्म और वेब सीरीज़ के बारे में जिनमें दिखी थी ठेठ राजस्थानी लुक और ख़ूबसूरती.

ये भी पढ़ें: सलमान ख़ान से लेकर अक्षय कुमार तक, जानिए इन 8 बॉलीवुड स्टार्स की पहली और लेटेस्ट मूवी की Fees

1. दहाड़ (Dahaad)

NewsroomPost

Amazon Prime पर हाल ही में रिलीज़ हुई है ये वेब सीरीज़. इसमें सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया, विजय वर्मा जैसे स्टार्स हैं. इसमें राजस्थान के छोटे शहर मंडावा की कहानी जहां एक सीरियल किलर घूम रहा है. उसे पकड़ने में पुलिस दिन-रात एक किए हुए है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं ‘द केरल स्टोरी’ की विलेन ‘आसिफ़ा’, जो मूवी में अपनी एक्टिंग की वजह से सुर्ख़ियों में हैं?

2. सास, बहू और फ्लेमिंगो (Saas, Bahu Aur Flamingo)

News9Live

इसमें राजस्थान के बंजारों की कहानी है. एक ऐसी बंजारन जो अपने लोगों के जीवन को बचाने के लिए क्राइम की दुनिया में कूद जाती है. इसमें डिंपल कपाड़िया, दीपक डोबरियाल, अंगिरा धर, राधिका मदान, ईशा तलवार जैसे स्टार्स थे.

3. थार (Thar)

Netflix

थार में 80 के दशक की कहानी है. इसमें राजस्थान के जंगल दिखाए गए हैं और वहां रहने वाले लोगों का रहन-सहन. साथ ही एक किलर की स्टोरी. इसमें हर्षवर्धन कपूर, अनिल कपूर, फातिमा सना शेख और सतीश कौशिक जैसे स्टार्स हैं. 

4. दहन (Dahan)

AllAboutEve

2022 में आई इस वेब सीरीज़ को विक्रांत पवार ने डायरेक्ट किया था. इसमें टिस्का चोपड़ा, सौरभ शुक्ला, राजेश तैलंग जैसे स्टार्स थे. इसमें राजस्थान के एक इलाके की कहानी थी जो अंधविश्वास के मारे थे. 

5. बैंडिश बैंडिट्स (Bandish Bandits)

Femina

आनंद तिवारी की इस वेब सीरीज़ में राजस्थान के एक संगीत घराने की स्टोरी है. साथ में परिवार में वर्चस्व स्थापना और प्यार का ट्विस्ट. इसमे ऋत्विक भौमिक, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, अतुल कुलकर्णी और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार हैं.

6. आर्या (Aarya)

The Indian Express

सुष्मिता सेन ने इस वेब सीरीज़ से अपना डिजिटल डेब्यू किया था. इसमें जयपुर में रहने वाले एक परिवार की स्टोरी है. चंद्रचूड़ सिंह और सिकंदर खेर ने भी अहम किरदार निभाया था.

7. मनोरमा सिक्स फीट अंडर (Manorama Six Feet Under)

The Indian Express

ये फ़िल्म एक नौसिखिये जासूस की कहानी पर आधारित है, जो ख़ुद को झूठ और धोखे का शिकार हो जाता है. उसे ही एक मर्डर के इल्जाम में फंसा दिया जाता है. इसकी शूटिंग राजस्थान एक छोटे शहर में हुई थी. 

8. धनक (Dhanak)

Firstpost

इसमें एक राजस्थानी भाई-बहन की स्टोरी है. बहन अपने भाई की आंखों के इलाज के लिए शाहरुख़ ख़ान के पास पहुंच जाती है. नागेश कुकुनूर ने इसे डायरेक्ट किया है. 

इनमें से कौन-सी फ़िल्म राजस्थानियों की लाइफ़ से जुड़ी हुई आपको लगी, कमेंट बॉक्स में बताना.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल