ये भी पढ़ें: ‘आरुषि मर्डर केस’ समेत भारत की वो 7 मर्डर मिस्ट्री, जिनकी गुत्थी कभी सुलझ ही नहीं सकी
बता दें, 1 जुलाई 2018 को बुराड़ी के संतनगर की गली ऐसा मौत का सन्नाटा फैला था, जैसा इस इलाक़े के लोगों ने पहले कभी महूसस नहीं किया था. 30 जून की रात यहां एक परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई थी. उन सभी के शव दुपट्टों से लटके मिले थे. ऐसा लग रहा था कि सभी ने फांसी लगाई है. उनकी मौत को लेकर तरह-तरह की थ्योरी गढ़ी गई थीं.
ये एक बड़ा सवाल था कि आख़िर तीन जेनरेशन एकसाथ आत्महत्या कैसे कर सकती हैं. वहीं, अगर ये मर्डर है, तो भी ये बहुत बड़ी बात थी. किसी को ये मामला धार्मिक अंधविश्वास का लगा तो किसी ने इस कांड में किसी बाहरी आदमी के होने का शक जाताया.
अब लीना यादव डॉक्योमेंट्री के ज़रिए इस परिवार की रहसयमयी मौत की घटना, क्रइम सीन की कहानियां, पुलिस और उस वक़्त के क्राइम रिपोटर्स का अनुभव लोगों के आगे पेश करेंगी.
बता दें, ये डॉक्योमेंट्री 8 अक्टूबर को Netflix पर स्ट्रीम होगी.
ये रहा ट्रेलर-