11 लोगों की मौत आत्महत्या या मर्डर? सवाल पूछ रहा The Burari Deaths का ट्रेलर

Abhay Sinha

House of Secrets: The Burari Deaths का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज़ हो गया है. Netflix पर ये लीना यादव की एक डॉक्योमेंट्री सीरीज़ है. जो साल 2018 में दिल्ली के बुराड़ी कांड पर बेस्ड है. वही बुराड़ी कांड, जिसमें एक ही परिवार के 11 सदस्यों की रहस्यमयी मौत ने दुनिया को दहला दिया था.

navodayatimes

ये भी पढ़ें: ‘आरुषि मर्डर केस’ समेत भारत की वो 7 मर्डर मिस्ट्री, जिनकी गुत्थी कभी सुलझ ही नहीं सकी

बता दें, 1 जुलाई 2018 को बुराड़ी के संतनगर की गली ऐसा मौत का सन्नाटा फैला था, जैसा इस इलाक़े के लोगों ने पहले कभी महूसस नहीं किया था. 30 जून की रात यहां एक परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई थी. उन सभी के शव दुपट्टों से लटके मिले थे. ऐसा लग रहा था कि सभी ने फांसी लगाई है. उनकी मौत को लेकर तरह-तरह की थ्योरी गढ़ी गई थीं.

ये एक बड़ा सवाल था कि आख़िर तीन जेनरेशन एकसाथ आत्महत्या कैसे कर सकती हैं. वहीं, अगर ये मर्डर है, तो भी ये बहुत बड़ी बात थी. किसी को ये मामला धार्मिक अंधविश्वास का लगा तो किसी ने इस कांड में किसी बाहरी आदमी के होने का शक जाताया. 

अब लीना यादव डॉक्योमेंट्री के ज़रिए इस परिवार की रहसयमयी मौत की घटना, क्रइम सीन की कहानियां, पुलिस और उस वक़्त के क्राइम रिपोटर्स का अनुभव लोगों के आगे पेश करेंगी. 

बता दें, ये डॉक्योमेंट्री 8 अक्टूबर को Netflix पर स्ट्रीम होगी.

ये रहा ट्रेलर- 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”