कल पूरे देश में ईद(Eid-ul-Fitr) का त्यौहार हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया. कोई भी त्यौहार हो बॉलीवुड सेलेब्स(Bollywood Celebs) उसे मनाने में सबसे आगे रहते हैं. ईद के दिन भी ऐसा हुआ, सभी ने अपने-अपने अंदाज में इस फ़ेस्टिवल को सेलिब्रेट किया.
चलिए आपको तस्वीरों के ज़रिये दिखाते हैं सेलेब्स का ईद(Eid) वाला लुक. उन्होंने इस ख़ास मौक़े के लिए काफ़ी तैयारियां कर रखी थी, जिन्हें ईद की मुबारकबाद के साथ उन्होंने अपने फ़ैंस के साथ साझा किया है.
ये भी पढ़ें: मोहब्बतें से लेकर अग्निपथ तक बॉलीवुड की ये 15 फ़िल्में, हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों की कॉपी थीं
1. बॉलीवुड के किंग ख़ान शाहरुख़ ने अपने घर के बाहर खड़े लोगों के साथ सेल्फ़ी शेयर करते हुए लोगों को ईद की मुबारकबाद दी.
ये भी पढ़ें: सिर्फ़ बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड के ये 10 स्टार्स भी बॉलीवुड एक्टर्स के फ़ैन हैं
2. सलमान भाई ने अपने घर की बालकनी में आकर फ़ैंस को ईद मुबारक कहा.
3. KGF2 स्टार संजय दत्त ने ईद के मौके़ पर सबको बधाई देते हुए अपनी एक फ़ैमिली फ़ोटो इंस्टा पर शेयर की.
4. एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने अपने बेटे की तस्वीर शेयर की और बताया कि ये उसकी पहली ईद है.
5. करीना कपूर ख़ान ने भी अपनी फ़ैमिली फ़ोटो शेयर कर लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं. इसमें तैमूर थोड़ा नाराज़ दिखाई दे रहे हैं.
6. एक्ट्रेस/डांसर नोरा फतेही ने ग्रीन कलर के सलवार कुर्ते में फ़ोटो शेयर कर लोगों को ईद की बधाई दी.
7. एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अनारकली सूट में ब्यूटिफ़ुल तस्वीरें शेयर कर फ़ैंस को ईद की मुबारकबाद दी.
8. साउथ इंडियन स्टार दुलकर सलमान ने अपने परिवार की फ़ोटो शेयर कर सबको ईद की शुभकामनाएं दी.
9. फ़ेमस टीवी स्टार हिना ख़ान ने आसमानी रंग का सूट सलवार पहन ईद(Eid) सेलिब्रेट की.
10. एक्ट्रेस सोहा अली ख़ान और उनकी फ़ैमिली भी ट्रेडिशनल ड्रेस पहन ईद मनाती दिखाई दी.
11. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सलवार-कुर्ती पहने एक वीडियो में सबको त्यौहार की शुभकामनाएं देती दिखीं.
12. अजय देवगन ने भी एक वीडियो शेयर कर सबको ईद मुबारक कहा.
13. एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने ईद के मौके़ पर फ़ैमिली पिक शेयर की.
14. बॉलीवुड एक्टर मो. जीशान अयूब ने व्हाइट कुर्ते में ईद सेलिब्रेट की.
15. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कुछ इस अंदाज में ईद की पार्टी में शामिल हुए.
16. एक्टर सुनील शेट्टी ब्लैक शर्ट और डेनिम में दिखाई दिए.
17. करण जौहर ब्लैक कुर्ते में ईद की पार्टी में शामिल हुए.
18. पुलकित सम्राट और कीर्ति खरबंदा ने साथ में ईद सेलिब्रेट की.
इन स्टार्स में से किसका लुक आपको सबसे अच्छा लगा, कमेंट बॉक्स में बताना.