सलमान ख़ान से लेकर अक्षय कुमार तक, जानिए इन 8 बॉलीवुड स्टार्स की पहली और लेटेस्ट मूवी की Fees

J P Gupta

Bollywood Actors First VS Latest Movie Fee: फ़िल्म इंडस्ट्री में एक चांस पाने के लिए एक्टर्स कड़ी मेहनत करते हैं. ऑडिशन से लेकर फ़िल्म स्टूडियो के चक्कर लगाने तक न जाने उन्हें कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं, लेकिन जब उन्हें पहला ब्रेक मिल जाता है और वो धीरे-धीरे स्टार बन जाते हैं तो उनका मेहनताना भी बढ़ जाता है.

पहली फ़िल्म के लिए भले ही उनको कुछ कम पैसे मिले हों, लेकिन जब वो स्टार कहलाने लगते हैं तो करोड़ों रुपये बतौर फ़ीस वसूलते हैं. आइए जानते हैं कुछ मशहूर बॉलीवुड स्टार्स की पहली मूवी और लेटेस्ट मूवी की फ़ीस में कितना अंतर आ गया है. 

Bollywood Actors First VS Latest Movie Fee

ये भी पढ़ें: जब घर चलाने के लिए मनोज बाजपेयी के पास नहीं थे पैसे, करनी पड़ी थीं ‘Dirty’ मूवीज़

1. शाहरुख ख़ान (Shahrukh Khan)

Cinestaan

किंग ख़ान शाहरुख़ की पहली मूवी ‘दीवाना’ (Deewana) थी. इसके लिए इन्हें 4 लाख रुपये फ़ीस मिली थी. बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने के बाद उन्होंने उसी हिसाब से अपनी फ़ीस भी बढ़ा ली. अब वो एक फ़िल्म के लिए 100 करोड़ रुपये वसूलते हैं. ख़बर तो ये भी है कि वो अब फ़िल्म के प्रोफ़िट का कुछ हिस्सा भी पाते हैं. 

ये भी पढ़ें: ये रहीं हिंदी में डब की हुई वो 7 साउथ मूवीज़, जिनके यूट्यूब पर व्यूज़ की संख्या करोड़ों में है

2. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

Dainik

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने 1969 में फ़िल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ (Saat Hindustani) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फ़िल्म में काम करने के लिए उन्हें 5,000 रुपये दिए गए थे. इन दिनों अमिताभ 8-10 करोड़ रुपये एक फ़िल्म में काम करने के लेते हैं. 

3. आमिर ख़ान (Aamir Khan)

IMDb

फिल्म ‘क़यामत से क़यामत तक’ (Qayamat Se Qayamat Tak) से आमिर ख़ान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके लिए इन्हें सिर्फ़ 11,000 रुपये का भुगतान किया गया था. फ़िलहाल वो एक फ़िल्म के लिए 50 करोड़ रुपये और फ़िल्म के कलेक्शन का कुछ हिस्सा भी बतौर फ़ीस लेते हैं. 

4. अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

IMDb

‘सौगंध’ (Saugandh) अक्षय कुमार की पहली फ़िल्म थी. इस मूवी के लिए अक्षय ने 51,000 रुपये  चार्ज किए थे. इन दिनों वो 60 करोड़ रुपये बतौर फ़ीस ले रहे हैं एक फ़िल्म में काम करने के. 

5. सलमान ख़ान (Salman Khan)

Twitter

‘बीवी हो तो ऐसी’ (Biwi Ho To Aisi) से बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान ने बतौर को-स्टार डेब्यू किया था. सलमान को इसके लिए 11,000 रुपये मिले थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब वो एक फ़िल्म में एक्टिंग करने के 100 करोड़ रुपये लेते हैं. 

6. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)

Tribune 

शाहिद कपूर ने 2003 में फ़िल्म ‘इश्क विश्क’ (Ishq Vishk) के साथ बॉलीवुड में अपनी शानदार शुरुआत की थी. इसके लिए उन्हें 1.5 लाख रुपये मेहनताना मिला था. वर्तमान में वो 30-35 करोड़ रुपये फ़ीस एक मूवी के लिए लेते हैं. 

7. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

Koimoi

सुपरहिट फ़िल्म ‘ओम शांति ओम’ (Om Shanti Om) से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका पादुकोण ने इस मूवी के लिए एक भी रुपया नहीं लिया था. अब वो इंडस्ट्री की बहुत बड़ी एक्ट्रेस हैं. बताया जाता है कि वो अब एक मूवी के लिए 15 करोड़ रुपये बतौर फ़ीस वसूलती हैं. 

8. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)

Pinkvilla

कार्तिक आर्यन फ़िल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए स्टार हैं. इन्होंने फ़िल्म ‘प्यार का पंचनामा’ (Pyaar Ka Punchnama) से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. अपनी डेब्यू मूवी के लिए इन्होंने 1.25 लाख रुपये लिए थे. अब वो एक फ़िल्म के लिए 15 करोड़ रुपये बतौर फ़ीस लेते हैं. 

जितनी फ़ीस कई बॉलीवुड स्टार्स चार्ज करते हैं उतने में तो कई फ़िल्म बन जाएं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल