South Movies On Youtube : मौजूदा समय में साउथ इंडियन मूवीज़ (South Cinema) का क्रेज़ नॉर्थ सिनेमा में बढ़ता ही जा रहा है. ऐसी कई सारी साउथ मूवीज़ हैं, जिनको हिंदी में डब करके यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है. वैसे कुछ मूवीज़ को बॉक्स ऑफ़िस पर भी डायरेक्ट करके रिलीज़ किया जाता है. लेकिन इन फिल्मों के बजट बहुत ही ज़्यादा होते हैं और चंद फ़िल्में ही डायरेक्ट बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ होती हैं. हालांकि, यूट्यूब पर इनके व्यूअर्स की संख्या लाखों में है.

आइए आपको यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली हिंदी में डब की गई साउथ इंडियन मूवीज़ के बारे में बताते हैं.

1- कवचम्

यूट्यूब पर डब की हुई इस फ़िल्म का नाम इन्स्पेक्टर विजय है. इसके यूट्यूब पर 420 मिलियन व्यूज़ हैं. इसकी कहानी एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपहरण के लिए फंसाए जाने के बाद भगोड़ा बन जाता है.

South Movies On Youtube

ये भी पढ़ें: वो सुपरहिट 7 साउथ इंडियन मूवीज़, जिनके सीक्वल बनाने में फ़िल्ममेकर्स ने ख़र्च किया डबल पैसा

2- A..AA

ये एक रोमांटिक कॉमेडी तेलुगू मूवी है, जिसको त्रिविक्रम श्रीनिवास ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इस के डब किए हुए वर्ज़न को यूट्यूब पर 497 मिलियन व्यूज़ मिले हैं.

3- हेलो गुरु प्रेमा कोसम

इस मूवी का हिंदी में डब किए हुए वर्ज़न का टाइटल ‘दमदार ख़िलाड़ी’ है. इस मूवी में संजू, अनु और उसके पिता के साथ हैदराबाद में रहने आता है, जहां अनु और संजू के बीच अनोखा रिश्ता बन जाता है. हालांकि, उन्हें उनके प्यार का एहसास होता है, जब अनु की शादी किसी और से तय हो जाती है. इसके यूट्यूब पर 506 मिलियन व्यूज़ हैं.

4- नेनु सैलजा

इस मूवी के डब किए गए वर्ज़न का टाइटल ‘द सुपर ख़िलाड़ी 3’ है. इसके यूट्यूब पर 540 मिलियन व्यूज़ हैं. इसमें एक यंग लड़के हरि की कहानी दिखाई गई है, जो सच्चे प्यार की तलाश में है. हालांकि, जब उसकी राहें शैलू के साथ टकराती हैं, तब उसे उससे प्यार हो जाता है.

ये भी पढ़ें: कबीर सिंह या अकीरा ही नहीं, बॉलीवुड की ये 12 सुपरहिट फ़िल्में भी साउथ इंडियन मूवीज़ की रीमेक हैं

5. सीता

इसके हिंदी में डब किए गए वर्ज़न का नाम ‘सीताराम’ है. इसमें काजल अग्रवाल लीड रोल में हैं. इस मूवी को यूट्यूब पर 588 मिलियन व्यूज़ मिले हैं.

6- केजीएफ़ चैप्टर 1

यश स्टारर फ़िल्म ‘केजीएफ़ चैप्टर 1’ की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. इसके यूट्यूब पर क़रीब 703 मिलियन व्यूज़ हैं.

7- जया जानकी नायक

इस मूवी में रकुल प्रीत सिंह और बेलाकोंडा साईं श्रीनिवासन ने लीड रोल निभाया है. इसका हिंदी में डब किया गया वर्ज़न ‘खूंखार’ नाम से यूट्यूब पर उपलब्ध है. ये अब तक की यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली हिंदी में डब की गई साउथ इंडियन मूवी बन चुकी है. इसके 709 मिलियन व्यूज़ यूट्यूब पर हैं.