How Much Fees 12th Fail Sir Vikas Divyakriti Took: बॉलीवुड फ़िल्म ’12 फ़ेल(12th Fail)’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. असली घटना पर आधारित इस फ़िल्म में IPS मनोज कुमार शर्मा के IPS बनने के सफ़र के बारे में बताया गया है. ये कहानी एक लड़के की है, जो 12th फ़ेल था, लेकिन अध्यापकों और मनोज की लगातार मेहनत ने उसे भारत के जटिल परीक्षा को पास करने में सक्षम बनाया. इस फ़िल्म में फ़ेमस प्रोफ़ेसर विकास दिव्यकीर्ति ने रील और रियल लाइफ़ में भी मनोज के जीवन में अहम रोल प्ले किया है. चलिए आपको बताते हैं, फ़िल्म में एक्टिंग करने के लिए प्रोफ़ेसर विकास ने कितनी फ़ीस ली थी.
ये भी पढ़ें: दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है 12th Fail फ़िल्म, कहा- ‘इस साल की सबसे बेहतरीन फ़िल्म’
27 अक्टूबर को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म के निर्देशक ‘विधु विनोद चोपड़ा’ हैं. जिसमें IPS मनोज कुमार शर्मा का किरदार एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने निभाया है. इस फ़िल्म में एक ऐसे छात्र की कहानी दिखाई गई है. जो अपने पिता की तरह ईमानदार बनना चाहता था. मनोज 9वीं-10वीं में थर्ड डिवीज़न से पास हुए थे. लेकिन 12th में एक ईमानदार पुलिस कर्मी की वजह से चीटिंग न होने के कारण वो फ़ेल हो गए. यहीं से उन्होंने ठान लिया कि उन्हें IPS बनना है.
फ़िल्म में प्रोफ़ेसर विकास दिव्यकीर्ति ने अहम भूमिका निभाई है. रियल लाइफ़ में भी विकास ने मनोज को दृष्टि आईएएस (Drishti IAS) में पढ़ाया था. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कहा कि फ़िल्म में काम करना उनके लिए सौभाग्य की बता थी. क्योंकि जिस निर्देशक से मिलने के लिए लोग सालों इंतज़ार करते हैं, उनके साथ उन्हें महीनों काम करने का मौका मिला.
इसके लिए विकास को फ़िल्ममेकर्स ने अच्छे पैसे ऑफर किये थे. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उनकी सादगी इतनी खूबसूरत थी कि उन्होंने कहा, “फ़िल्ममेकिंग मेरा सपना है और विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम करने के लिए, तो मुझे उन्हें पैसे देने चाहिए”
बता दें कि फ़िल्म में काम करने के लिए प्रोफ़ेसर विकास दिव्यकीर्ति ने मात्र 101 रुपये लिए. साथ ही फ़िल्म को ज़्यादा से ज़्यादा रियल बनाने के लिए स्क्रिप्ट लिखने में मेकर्स की मदद भी की.
क्रिटिक्स ने इस फ़िल्म को 2023 की बेस्ट फ़िल्म का टाइटल दे दिया है. यहां तक की IMdb पर भी इसे 9.3 की रेटिंग मिल गई है. क्या आपने अभी तक ये फ़िल्म देखी?
ये भी पढ़िए: ‘जवान’ या ‘पठान’ नहीं, ये थी विदेश में 100 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फ़िल्म, 5 करोड़ रुपये था बजट