प्रियंका चोपड़ा की नई कंपनी बेच रही इतने महंगे सामान, इंटरनेट पर ख़ूब उड़ रहा है मज़ाक

J P Gupta

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन किया है. वो हमारी संस्कृति को भी दुनिया में बढ़ावा देने की कोशिश में जुटी हैं. इस संदर्भ प्रियंका ने पहले एक न्यूयॉर्क में एक इंडियन रेस्टोरेंट खोला और अब उन्होंने एक घर की साज-सज्जा से जुड़े सामान की एक कंपनी खोली है. 

Priyanka Chopra

teahub

ये भी पढ़ें: इन 11 फ़ोटोज़ में देखिये प्रियंका चोपड़ा के मुंबई हाउस की ख़ूबसूरत झलक

इसका नाम है Sona Home. इसकी ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाकर आप घर और किचन में इस्तेमाल होने वाले सामान की ख़रीदारी कर सकते हैं. यहां जो प्रोडक्ट्स दिखाए गए हैं उनकी क्वालिटी और डिज़ाइन आला दर्जे के हैं. इनमें भारतीय संस्कृति की झलक भी दिखाई देती है. 

sonahomenyc

लेकिन एक बात है जो भारतीयों को खटक रही है वो है इनकी क़ीमत. दरअसल, ये सभी सामान बहुत ही महंगे हैं. यहां एक मेजपोश की क़ीमत लगभग 30 हज़ार रुपये और एक मग 3000 रुपये में मिल रहा है. जितने का यहां सामान मिल रहा है उतना तो भारत में बहुत से लोगों की मंथली इनकम भी नहीं होती. 

ये भी पढ़ें: एक लक्ज़री फ़्लैट तो दूसरी करोड़ों की हवेली, देखें प्रियंका चोपड़ा के US वाले घरों की ये 15 तस्वीरें

sonahomenyc

इनकी क़ीमत देख ऐसा लग रहा है कि आम आदमी शायद ही इन्हें ख़रीद पाए. Reddit वाले भी यही कह रहे हैं, आप भी देखिए उनके रिएक्शन: 

क्या आप यहां से कोई सामान ख़रीदना चाहेंगे? 

आपको ये भी पसंद आएगा
सलमान ख़ान अच्छे एक्टर ही नहीं बेस्ट बिज़नेसमैन भी हैं, 9 तरीकों से हो रही है फ़ुल कमाई
साइकिल से चलता है ये भारतीय अरबपति, अमेरिका की नौकरी छोड़ गांव में खड़ी की 39000 करोड़ की कंपनी
जानिए कौन हैं संजीव गोयनका जिनके साथ मिलकर विराट कोहली ने की है बिज़नेस में पार्टनरशिप
सावित्री जिंदल: वो महिला बिज़नेसमैन जो अपनी मेहनत और लगन से देश की सबसे अमीर महिला बनीं
ये हैं वो 9 TV Stars जो बेहतरीन एक्टिंग करने के अलावा सक्सेसफ़ुल बिज़नेस भी चला रहे हैं
रिचा के लिए आसान नहीं था ब्रा, पैंटी Brand Zivame को शुरू करना, देखिए कैसे हुई इसकी शुरुआत