जानिए कौन है Instagram Reels पर Viral होने वाले ‘घोड़े पे क्यों सवार है’ सॉन्ग की सिंगर

Maahi

Bollywood Film Qala: 1 दिसंबर, 2022 को बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफ़ान ख़ान के बेटे बाबिल ख़ान (Babil Khan) की डेब्यू फ़िल्म Qala रिलीज़ हुई थी. बाबिल ख़ान और तृप्ति ढीमरी स्टारर साइकॉलॉजिकल ड्रामा फ़िल्म ‘कला’ नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में एक सिंगर के स्ट्रगल की कहानी दिखाई गई थी. फ़िल्म कब आई और कब गई लोगों को पता ही नहीं चला. हालांकि, क्रिटिकली इस फ़िल्म को काफ़ी सराहाना मिली.

ये भी पढ़िए: काफ़ी बदल चुकी हैं फ़िल्म ‘विवाह’ की छुटकी Amrita Prakash, अब हो गई हैं बेहद स्टाइलिश

indiatvnews

ये फ़िल्म लोगों को ज़्यादा पसंद तो नहीं आई, लेकिन इसके गाने लोगों को काफ़ी पसंद आ रहे हैं. फ़िल्म का एक-एक गाना लोगों के दिलों में बस गया है. कुछ गाने तो Instagram Reels की पहचान तक बन गए हैं. ख़ासकर ‘जाने बलमा घोड़े पे क्यों सवार है’ गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इंस्टाग्राम पर शायद ही कोई ऐसी रील होगी जो इस गाने पर न बनी हो.

कौन है ये युवा सिंगर?

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस गाने की सिंगर सिरीशा भागवतुला (Sireesha Bhagavatula) हैं. ये गाना ही नहीं अब तो सिरीशा भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) होने लगी हैं. अब तो फ़ैंस सोशल मीडिया पर सिरीशा से गाने की फ़रमाईश तक करने लगे हैं.

Yovizag

असल ज़िंदगी में कौन हैं सिरीशा?

विशाखापत्तनम की रहने वाली सिरीशा भागवतुला (Sireesha Bhagavatula) बचपन से ही सिंगिंग कर रही हैं. उनके भाई भी सिंगर हैं, जबकि पिता राइटर हैं. सिरीशा ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है और गोल्ड मेडलिस्ट हैं. वो असल में Btech के बाद किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करना चाहती थीं, उनको जॉब ऑफ़र भी मिल चुका था, लेकिन अब बन गईं हैं सिंगर. सिरीशा इससे पहले Indian Idol Season 12 में भी नज़र आ चुकी हैं.

merisaheli

Brut Hindi से बातचीत में सिरीशा कहती हैं, ‘मैंने बिलकुल भी उम्मीद नहीं की थी कि इस गाने को इतना पसंद किया जाएगा. जब मैं रिकॉर्डिंग के लिए मुंबई पहुंची थी, तो पहली बार में ही मुझे इसकी कंपोजिशन बेहद अच्छी लगी थी. सच कहूं तो मैंने ये गाना 2 साल पहले रिकॉर्ड किया था और भूल भी चुकी थी, लेकिन जब पता चला कि इसे ‘क़ला’ फ़िल्म में प्रेजेंट किया जाएगा तो मैं ख़ुश थी. लेकिन जब गाना रिलीज़ हुआ और सोशल मीडिया (Instagram Reels) पर Viral होने लगा तो मेरी एक्साइटमेंट अलग लेवल पर थी’.

‘मैं इससे पहले तमिल और तेलुगु में कुछ गाने गा चुकी हूं. लेकिन ‘क़ला’ फ़िल्म का ये गाना मुझे मेरे भाई की वजह से मिला. अमित त्रिवेदी को मेरी आवाज़ अच्छी लगी और उन्होंने मुझे ये गाना दे दिया. इस गाने का स्टाइल रेट्रो ऐज का है. मैं ख़ुद गानों के मामले में ओल्ड स्कूल रही हूं. लेकिन मुझे इसका बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं था कि ये यूथ के बीच इतना पॉप्युलर हो जाएगा. मुझे इस ज़माने में ऐसा सॉन्ग गाने को मिला है, इससे मैं बेहद ख़ुश हूं’.

merisaheli

सिरीशा ने ‘बलमा घोड़े पे क्यों सवार है’ गाने की रेकॉर्डिंग एक्स्पीरियंस शेयर करते हुए कहा, ‘मैंने ये गाना 2 साल पहले यशराज की स्टूडियो में रिकॉर्ड किया था. तब म्यूजिक कंपोजर अमित त्रिवेदी ने मुझे 2 गाने दिए थे. पहला ‘बलमा घोड़े पे क्यों सवार है’ था, इस गाने को मैंने 3 से 4 रीटेक पर कंपलीट किया था. जबकि दूसरा ‘फेरो न नज़रिया’, जिसे मैंने एक टेक पर ही पूरा कर दिया था’.

merisaheli

आख़िर लोगों को क्यों पसंद आ रहा है ये गाना?

सिरीशा भागवतुला (Sireesha Bhagavatula) द्वारा गाये इस गाने की सबसे ख़ास बात है इसकी ख़ूबसूरत मेलोडी. 60s और 70s के बॉलीवुड गानों वाली मेलोडी से भरपूर इस गाने को सुनने भर से ही सुकून सा मिलता है. इस गाने में एक अजीब किस्म का ठहराव है, जो हर आयु वर्ग के लोगों को लुभा रहा है. इस गाना के बोल भी युवाओं को काफ़ी पसंद आ रहे हैं. ख़ासकर Instagram Reels के लिए तो ये सबका फ़ेवरेट बन चुका है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल