‘द केरला स्टोरी’ जैसी है इन10 फ़िल्मों की कहानी, यहां देख सकते हैं आराम से

J P Gupta

Intense Movies Like The Kerala Story: अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फ़िल्म ‘द केरला स्टोरी’ लोगों को काफ़ी पसंद आ रही है.  5 मई को रिलीज़ हुई इस मूवी ने अब तक क़रीब 81 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस फ़िल्म को लेकर विवाद भी है, मगर इसकी संजीदा कहानी लोगों को थिएटर तक खींचने में कामयाब रही.

इसका फ़ायदा फ़िल्म मेकर्स को होता दिख रहा है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड में किसी गंभीर विषय पर फ़िल्म बनी हो. इससे पहले भी ऐसी कई मूवी बन चुकी हैं. इन्हें भी दर्शकों ने सराहा था. अगर आपने भी ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) देखी है और पसंद आई तो आपको इसके जैसी इन फ़िल्मों को भी देखना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Gangster Movies: बॉलीवुड की टॉप 10 गैंगस्टर मूवीज़, KGF और पुष्पा भी इनके आगे हैं फ़ेल

1. द कश्मीर फ़ाइल्स (The Kashmir Files)

Hindustan Times

मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर जैसे बड़े कलाकारों वाली इस मूवी को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया था. फ़िल्म की कहानी 1990 में कश्मीर से विस्थापित हुए कश्मीरी पंडितों पर बेस्ड थी. इसने बॉक्स ऑफ़िस पर ख़ूब कमाई की थी और इस पर विवाद भी बहुत हुआ.

कहां देखें: Zee5

ये भी पढ़ें: जिन 8 कॉमेडी फ़िल्मों को बड़े चाव से टीवी पर देखते हो, वो असल में बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप हो गई थीं

2. जोगी (Jogi)

Netflix

दिलजीत दोसांझ, हितेन तेजवानी और मोहम्मद जीशान अय्यूब ने इस मूवी में तीन दोस्तों का रोल प्ले किया था. अली अब्बास जफ़र इसके डायरेक्टर थे और इसमें 1984 के सिख विरोधी दंगों की स्टोरी थी.

कहां देखें: Netflix

3. परज़ानिया (Parzania)

MUBI

इस फ़िल्म की कहानी एक पारसी जोड़े की रियल स्टोरी पर बेस्ड थी. इसमें नसीरुद्दीन शाह, सारिका और परजान दस्तूर जैसे स्टार्स थे. राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म 2002 के गुजरात दंगों के दौरान लापता हुए कपल के बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है.

कहां देखें: Disney+ Hotstar

Intense Movies Like The Kerala Story

4. शिकारा (Shikara)

The Hindu

1990 में जम्मू कश्मीर से हुए कश्मीरी पंडितों के पलायन पर ये फ़िल्म भी बनी थी. इसमें सादिया खतीब और आदिल ख़ान ने मुख्य किरदार निभाए थे. इसके डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा हैं. 

कहां देखें: Prime Video

5. हामिद (Hamid)

YouTube

तल्हा अरशद रेशी, विकास कुमार, रसिका दुगल और सुमित कौल जैसे सितारों से सजी इस फ़िल्म में एक कश्मीरी बच्चे की कहानी है. इसके पिता लापता हो जाते हैं तो इसकी दोस्ती वहां मौजूद एक फ़ौजी से हो जाती है. 

कहां देखें: Netflix

6. बॉम्बे (Bombay)

Amazon

मशहूर निर्देशक मणिरत्नम ने इस फ़िल्म को बनाया था. फ़िल्म में मुंबई के 1992 के सांप्रदायिक दंगों की स्टोरी थी. अरविंद स्वामी और मनीषा कोइराला ने इसमें अहम रोल निभाए थे. 

कहां देखें: Prime Video और Voot

7. फिराक़ (Firaaq)

YouTube

नंदिता दास द्वारा निर्देशित ये पहली फ़िल्म थी. ये भी बहुत ज़बरदस्त संजीदा फ़िल्म है. इसमें नसीरुद्दीन शाह, परेश रावल, दीप्ति नवल, रघुबीर यादव, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और संजय सूरी जैसे कलाकार हैं. 2002 के गुजरात दंगों के बाद की कहानी है इसमें. 

कहां देखें: MX Player

8. इस्केप फ़्रॉम तालिबान (Escape From Taliban)

Prime

एक्ट्रेस मनीषा कोइराला की इस फ़िल्म की कहानी लेखक और कार्यकर्ता सुष्मिता बनर्जी के जीवन पर आधारित है. इसे उज्ज्वल चटर्जी ने निर्देशित किया था. इसमें तालिबान के चंगुल से बच निकले की स्टोरी है.

कहां देखें: JioCinema

9. माचिस (Maachis)

Cinestaan

मशहूर गीतकार गुलज़ार ने इसे डायरेक्ट किया था. इस मूवी में चंद्रचूड़ सिंह, तब्बू, ओम पुरी और जिमी शेरगिल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. इसमें 1980 के दशक में पंजाब में सिख विद्रोह के उदय के बारे में दिखाया गया था. 

कहां देखें: YouTube

10. क़िस्सा (Qissa)

Variety

इस इंडियन-जर्मन ड्रामा में विभाजन के बाद की स्टोरी है. एक ऐसा कपल जो चाहता है कि उसके घर एक बेटा आ जाए. जब चौथा बच्चा भी बेटी होती है तो उसे वो एक बेटे की तरह पालते हैं. इसमें इरफ़ान ख़ान, तिलोत्तमा शोम, रसिका दुग्गल और टिस्का चोपड़ा जैसे स्टार्स हैं.

कहां देखें: YouTube

मौक़ा मिलते ही इन्हें ज़रूर देखना.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल