इरफ़ान ख़ान के पुराने घर की इन 5 तस्वीरों में बसी हैं उनके संघर्ष के दिनों की यादें

Kratika Nigam

कुछ शख्सियतें भले ही दुनिया से चली जाएं, लेकिन उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. कुछ ऐसे ही थे इरफ़ान ख़ान, जिन्होंने अपनी आर्ट, क्राफ़्ट और एक्टिंग से लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई, जिसे मिटा पाना नामुमक़िन है. आज वो भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी मौजूदगी हर उस चीज़ में है जिनका वो कभी हिस्सा रहे थे. ऐसा ही एक अनमोल रिश्ता था उनका अपने घर से.

highonfilms

मड आइलैंड के इस घर में इरफ़ान ने ज़िंदगी के कई पहलूओं को जिया. इस पुराने घर की तस्वीरें उनके बेटे बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कई नोट भी लिखे, जिसमें उन्होंने बहुत सारी यादें ताज़ा कीं.

बाबिल ने अपने पिता इरफ़ान ख़ान के कमरे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ये मेरे पिता का पुराना कमरा है, जो शहर में शिफ़्ट होने से पहले बीच के पास था. इस कमरे में उन्होंने सबसे ज़्यादा काम किया है.

बाबिल ने लिखा,

मैं एक्टिंग की पढ़ाई कर रहा हूं. एक बात जो वो हमेशा मानते थे वो ये कि क्राफ़्ट की भावनात्मक समानताएं एक बच्चे की तरह होती हैं. नौ साल की उम्र में जब एक बच्चा कमरे के अंदर क्रिकेट बैट पकड़ता है तो उसे लगता है कि स्टेडियम में सब लोग उसके लिए चीख रहे हैं और बॉलर तेज़ी से बॉल लेकर आ रहा है.

बाबिल ने आगे लिखा,

जब मैंने अपने हाथों में नर्फ़ गन पकड़ता था, उस वक़्त मेरे पिता का सन्नाटे से भरा खाली कमरा गूंजता था. उस वक़्त मैं ख़ुद को जॉन विक समझता था जो बुरे लोगों से घिरा हुआ है, बंदूकों के गनशॉट्स को आप हर जगह सुन सकते हैं. 

बाबिल ने बताया,

इसी तरह जब मैंने चक दे इंडिया देखी तो मैं सपने में ख़ुद को महिला की तरह देखता था और अपने आस-पास डिफ़ेंडर्स को देखता था. इसके बाद अपनी हॉकी स्टिक से ज़ोर से गेंद को मार देता था. इस वजह से मैं हमेशा कुछ न कुछ तोड़ देता था, जिससे मां नाराज़ हो जाती थीं. ये सब बातें एक ही बात सिखाती हैं कि भले ही कितने बड़े हो जाएं हमें अपने अंदर के बच्चे को पहचानना चाहिए और उसे हमेशा ज़िंदा रखना चाहिए.

बाबिल द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में पान सिंह तोमर का पोस्टर नज़र आ रहा है. 

अगली तस्वीर में आप फ़िल्म मक़बूल और बिल्लू बारबर की झलक देख सकते हैं. 

इसके अलावा घर की दीवारों पर इरफ़ान ख़ान की पत्नी सुतापा, माता-पिता और भाई बहनों की तस्वीरें भी लगी हुई हैं. 

इरफ़ान ख़ान जितना अपनी एक्टिंग के लिए संजीदा थे उतना ही असल ज़िंदगी में भी थे, वो अपनी मां के बहुत क़रीब थे.

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”