रविवार को ‘जनता कर्फ़्यू’ के दौरान लगभग सभी देशवासियों ने प्रधानमंत्री के आह्वान का पालन किया. सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक देशवासियों ने घर से बाहर कदम नहीं रखा. ‘जनता कर्फ़्यू’ के दौरान पीएम ने लोगों से डॉक्टर्स, सफ़ाई कर्मचारी और जितने भी लोग संकट की घड़ी में कार्यरत हैं, उनका शुक्रिया करने का निवेदन भी किया था.
और मोदी जी के आह्वान का पालन करते हुए ठीक 5 बजे सभी लोगों ने बालकानी पर पहुंच कर घंटी, शंख और तालियां बजा कर सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया. तालियों और शंख की आवाज़ सिर्फ़ आम जनता के घर से ही नहीं आई, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. एक नज़र ‘जनता कर्फ़्यू’ में हिस्सा लेने वाले इन सेलेब्स पर:
1. बच्चन परिवार घंटी और शंख बजाते हुए.
2. कार्तिक आयर्न के लिये ये एक फ़न भी है.
3. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा साथ नज़र आये.
4. शिल्पा शेट्टी भी अपने पति और बेटे के साथ ताली बजाती हुई दिखाई दीं.
5. श्रद्धा कपूर ने भी पापा शक्ति कपूर के साथ ‘जनता कर्फ़्यू’ में हिस्सा लिया.
6. अनिल कपूर भी ताली बजाकर जंबाज़ सैनिकों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
7. रणवीर और दीपिका ने भी हीरोज़ को शुक्रिया कहा.
8. करन जौहर और उनकी मम्मी.
9. वरुण धवन का पूरा परिवार भी इस नज़ारे का साक्षी बना.
10. ताली बजाते हुए विकी कौशल.
11. अनुपम खेर.
12. करिश्मा कपूर भी घर से ताली बजाती हुई दिखाई दी.
13. सोनम कूपर इस पल ख़ूब एंजॉय भी कर रही हैं.
14. देश के प्रति ज़बज़ा दिखाने का मौका हो, तो भला अक्षय कुमार कहां पीछे रहने वाले थे.
15. अक्षय कुमार का साथ देते हुए ऋतिक रौशन.
16. ऋषि कपूर भी.
तालियां तो आपने भी बजाई ही होंगी? वीडियो या तस्वीर ली है, तो कमेंट में पोस्ट कर सकते हो.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.