हिमेश रेशमिया का गाना “झलक दिखला जा” सुनकर आ जाते थे भूत? जानिए क्या है इसके पीछे का राज़ 

Nikita Panwar

Jhalak Dikhla Ja Song Ghost Connection– फ़िल्म अक्सर का गाना “झलक दिखला जा…” भला कैसे कोई भूल सकता है. स्कूल फंक्शन से लेकर पार्टी तक में इस गाने ने ग़ज़ब धूम मचाई थी. इसके साथ ही 90s के सिंगर्स जैसे- उदित नारायण, लकी अली की तरह सिंगर ‘हिमेश रेशमिया’ ने म्यूज़िक इंडस्ट्री को अपनी आवाज़ और गानों से बदल कर रख दिया. मगर आज हम इस गाने से जुड़ी भुतहा कहानी बताने जा रहे हैं जो बहुत कम लोगों को पता होगा. उनका गाना “झलक दिखला जा” भूतों को न्योता देने के लिए पॉपुलर हो गया था.

ये भी पढ़ें- इन 8 बॉलीवुड मूवीज़ का कंटेंट इतना बुरा है कि देखकर अपना सिर पीट लोगे

चलिए विस्तार से जानते क्यों कहा जाता है इस गाने को भूतिया गाना (Jhalak Dikhla Ja Song Ghost Connection)-

‘झलक दिखला जा’ 3 फ़रवरी, 2006 को रिलीज़ हुआ था

हिमेश रेशमिया ने म्यूज़िक इंडस्ट्री में डेब्यू 1998 में किया था. वो हमेशा अपनी यूनिक आवाज़ और गानों के लिए फ़ैंस के बीच पॉपुलर रहे हैं. वहीं, 2006 में “अक्सर” का ये गाना ‘झलक दिखला जा’ काफ़ी हिट हुआ था. हर पार्टी और शादी में ये गाना बजने लगा था. शायद आप भी इस गाने पर थिरके हों.

इस गाने से भूतों का आगमन होता है.

लेकिन अन्य अफवाहों की तरह एक ये भी अफ़वाह उड़ने लगी कि ये गाना भूतों को बुलावा देने वाला गाना है. क्योंकि इस गाने के अंत की लाइन “आजा आजा” बोलने से भूत प्रकट हो जाते हैं. ऐसी बातें होने लगी थी.

ये गाना गुजरात के भलेज गांव में बैन हो गया था

Pic Credit- youtube

लोगों के बीच इस गाने को लेकर ख़ौफ़ बन गया था. लोग ये गाना गाने से कतराने लगे थे. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक़, गुजरात के भलेज गांव में 25 वर्षीय फ़िरोज़ ठाकोर देर शाम ये गाना गाते हुए आ रहा था. जिसके 10 दिन बाद ही उसकी तबीयत ख़राब होने लगी और वो अजीबो गरीब हरकत करने लगा. उसके बड़े भाई ने बताया था, उस दिन उसने बहुत ज़्यादा ही खा लिया था. साथ ही वो नॉर्मल तब हुआ, जब उसे मौलाना के पास ले जाया गया.

आपको ये भी पसंद आएगा
Instagram पर ‘Makeba’ गाने पर Reels बनाकर Likes बटोरने वालों इस गाने का मतलब भी पता है?
हम कोई गाना दिन भर क्यों गुनगुनाते रहते हैं, समझिए क्या है इसके पीछे का विज्ञान
Children’s Day 2022: बाल दिवस के मौक़े पर सुनें 6 वो गाने, जिनके तार हमारे बचपन से जुड़े हैं
बहुत अतरंगी मिज़ाज थे किशोर कुमार, आपको ये बात उनकी 16 पुरानी तस्वीरों को देखकर समझ आ जाएगा
संगीत की दुनिया के ‘शहंशाह-ए-तरन्नुम’ थे मोहम्मद रफ़ी, देखिए उनके जीवन की 12 दुर्लभ तस्वीरें
क़िस्सा- जब किशोर कुमार ने बीआर चोपड़ा से शर्त के तौर पर करवाया धोती पहनकर डांस