‘मैं आपसे मिल नहीं पाया’, इरफ़ान ख़ान को याद कर भावुक हुए जिमी शेरगिल ने लिखा नोट

Kratika Nigam

29 अप्रैल सिनेमा और सिनेमा से जुड़े लोगों क लिए दुख की आंधी लेकर आया. जब न्यूज़ चैनल पर लेजेंडरी एक्टर इरफ़ान ख़ान के दुनिया छोड़ जाने के बारे में बताया गया. फ़ैंस हों या उनसे जुड़े लोग कोई भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. इरफ़ान का जाना अभी तक लोगों के लिए एक सपने सा है. सच है बहुत दुखदायी, लेकिन सच यही है कि इरफ़ान अब इस दुनिया में नहीं हैं. वो फ़िल्मों में अपने दमदार अभिनय और आवाज़ से हमारे दिलों में ज़िंदा रहेंगे. जिस दिन से उन्होंने आख़िरी सांस ली है बॉलीवुड का कोई न कोई कलाकार उन्हें याद कर उनसे जुड़े क़िस्से सोशल मीडिया पर बताता रहता है.

invisiblebaba

अब एक्टर जिमी शेरगिल ने भी इरफ़ान को याद करते हुए उनकी फ़ोटो के साथ एक इमोशनल नोट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. 

जिमी ने इस नोट में लिखा,

आप इस दुनिया में नहीं हैं इस बात को समझने के लिए मुझे लंबा समय लगेगा. आपके दुख से उभर पाना बहुत मुश्किल है. मुझे सबसे ज़्यादा दुख इस बात का है कि मैं पिछले कुछ सालों से आपसे मिल भी नहीं पाया, जबकि मैंने कोशिश कई बार की. हमने साथ में पांच फ़िल्मों में काम किया है. मैं आपसे बहुत प्यार और आपका सम्मान करता हूं.
orissapost
आप जानते हैं कि मैं ‘हासिल’ से आपका फ़ैन हूं, जो हमारी साथ में पहली फ़िल्म थी. ये मानना बहुत ही कष्टदायी है कि आप अब इस दुनिया में नहीं हैं. भगवान उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे. इरफ़ान मेरे जैसे कई लोगों की प्रेरणा हैं. RIP इरफ़ान भाई.
hindustantimes

आपको बता दें, इरफ़ान और जिमी शेरगिल ने फ़िल्म ‘साहेब, बीवी और गैंग्स्टर रिटर्न्स’, ‘हासिल’, ‘चरस’, ‘यूं होता तो क्या होता’ और ‘मदारी’ में साथ काम किया है. 

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”