दिल थाम कर बैठिए, July 2022 में रिलीज़ होने वाली ये 9 फ़िल्में फ़ुल एंटरटेनमेंट के लिए रेडी हैं

Vidushi

July 2022 Upcoming Movies: जुलाई (July) का महीना दस्तक दे चुका है और हमारे पास वो चीज़ है, जिसके इंतज़ार में आप हैं. हमारे पास उन सभी बॉलीवुड मूवीज़ की लिस्ट है, जो इस महीने रिलीज़ होने वाली हैं. अब जिस मूवी का इतनी शिद्दत से इंतज़ार करो और उसके रिलीज़ होने का महीना आ जाए, तो एक्साइटमेंट डबल होना तो बनता है बॉस. 

आइए आपको जुलाई में रिलीज़ होने वाली अपकमिंग मूवीज़ (July 2022 Upcoming Movies) के बारे में बता देते हैं, जो एंटरटेनमेंट का फ़ुल तड़का लगाने के लिए तैयार हैं. 

July 2022 Upcoming Movies

1. हिट: द फ़र्स्ट केस

राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा स्टारर ये मूवी तेलुगू सिनेमा की एक मूवी की रीमेक है. इसे शैलेश कोलाणु ने डायरेक्ट किया है. ये मूवी एक पुलिस अफ़सर की कहानी बताती है, जोकि एक खोई हुई लड़की को ढूंढ रहा है. फ़िल्म लूडो के बाद ये दूसरी बार है, जब सान्या मल्होत्रा और राजकुमार राव एक साथ मूवी में दिखाई दे रहे हैं. ये फ़िल्म 15 जुलाई 2022 को रिलीज़ होगी.

2. ख़ुदा हाफ़िज़- चैप्टर 2: अग्निपरीक्षा

फ़ारूक कबीर द्वारा बनाई गई ये मूवी साल 2020 में आई फ़िल्म ‘ख़ुदा हाफ़िज़’ का सीक्वल है. इसमें विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय लीड रोल में हैं. ये मूवी 8 जुलाई 2022 को रिलीज़ होगी. (July 2022 Upcoming Movies)

indianexpress

3. शमशेरा

रणबीर कपूर स्टारर फ़िल्म ‘शमशेरा’ का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद दर्शकों में इसको लेकर काफ़ी एक्साइटमेंट बढ़ गई है. ये पीरियड एक्शन ड्रामा फ़िल्म उन्नीसवीं सदी के आख़िर के समय के दौरान सेट की गई है. इसमें वाणी कपूर और संजय दत्त भी नज़र आएंगे. फ़िल्म 22 जुलाई को रिलीज़ हो रही है. 

4. शाबाश मिट्ठू

क्रिकेटर मिताली राज की ज़िंदगी पर बनी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘शाबाश मिट्ठू15 जुलाई 2022 को रिलीज़ होने वाली है. इसमें तापसी पन्नू लीड कैरेक्टर निभा रही हैं. इसे बायोग्राफ़िकल स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी को श्रीजीत मुख़र्जी ने डायरेक्ट किया है. 

5. एक विलेन रिटर्न्स

ये फ़िल्म साल 2014 में आई मोहित सूरी की मूवी ‘एक विलेन‘ का सीक्वल है. इसमें दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं. ये मूवी 29 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

ये भी पढ़ें: July 2022 में रिलीज़ होने वाले वो 5 वेब शोज़, जो आपको देंगे एंटरटेनमेंट का डबल डोज़

6. जादूगर

ये एक स्पोर्ट्स कॉमेडी मूवी है, जिसमें जितेन्द्र कुमार मुख्य भूमिका में हैं. इस मूवी में आरुषी शर्मा और जावेद ज़ाफ़री भी हैं. ये मूवी दर्शकों का हंसाहंसाकर पेट फुलाने के लिए पूरी तरह तैयार है. ये 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.  

imdb

7. टीटू अंबानी

ये मूवी टीवी सीरियल ‘दिया और बाती हम‘ फ़ेम दीपिका सिंह की डेब्यू मूवी है. इसमें रघुबीर यादव, तुषार पांडे और बृजेंद्र काला लीड रोल में हैं. इसे रोहित राज गोयल ने डायरेक्ट किया है और ये मूवी 8 जुलाई को रिलीज़ होगी. 

cinestaan

8. सिर्फ़ एक फ्राइडे

इस मूवी को Llyod Baptista ने डायरेक्ट किया है और इसमें महेश मांजरेकर और टीटू वर्मा मुख्य रोल में हैं. इस मूवी की कहानी एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी मां के उसके एक्टर बनने के सपने को पूरा करने के मिशन पर है. ये मूवी 28 जुलाई को रिलीज़ होगी. 

imdb

ये भी पढ़ें: वो 9 वेब सीरीज़ जिन्हें सपोर्टिंग कैरेक्टर्स ने अपनी अव्वल दर्जे की एक्टिंग से बनाया बेहद ख़ास

9. थैंक गॉड

‘थैंक गॉड’ एक आगामी बॉलीवुड ड्रामा फ़िल्म है, जिसका निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे है. इस फ़िल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नज़र आएंगे. ये एक कॉमेडी फ़िल्म होगी, जो 29 जुलाई को रिलीज़ होगी. 

janbharattimes

जुलाई में होगा सिर्फ़ एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल