Karan Kundrra’s Luxurious Lifestyle: करण कुंद्रा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल कितनी मोहब्बत है से की थी, तब से लेकर आज तक वो सबके फ़ेवरेट बने हुए हैं. करण की क्यूट स्माइल और चॉकलेटी बॉय इमेज सबको उनका दीवाना बना देती है. इसके बाद करण ने कई सीरियल्स में काम किया, जिनमें ‘कितनी मोहब्बत है 2′, ‘बेताब दिल की तमन्ना है’, ‘ये कहां आ गए हम’ सहित कई और सीरियल्स हैं.
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश जीती हैं लग्ज़री लाइफ़, मुंबई में आलीशान घर और करोड़ों में है नेटवर्थ
Karan Kundrra’s Luxurious Lifestyle
करण ने अपनी चॉकलेटी बॉय इमेज को चैलेंज देते हुए MTV Roadies 12 के गैंग लीडर के तौर पर भी शो किया था. इसके अलावा, MTV के फ़ना, MTV Love School 2, MTV Roadies 14, MTV Love School 3 और MTV Roadies Rising भी किया और सबमें करण को जमकर तारीफ़ मिली.
करण कुंद्रा को हर शो में लग्ज़री लाइफ़स्टाइल (Karan Kundrra’s Luxurious Lifestyle) जीने वाले लड़के का किरदार निभाने को मिलता है. करण जितने लग्ज़ीरियस रील लाइफ़ में हैं उतने ही रियल लाइफ़ में भी हैं. इनकी नेटवर्थ से लेकर इनकी लग्ज़री गाड़ियों और घर के बारे में जान लेते हैं.
करण कुंद्रा की नेटवर्थ (karan Karan Kundrra’s Networth)
करण कुंद्रा की नेटवर्थ 18 से 20 करोड़ रुपये हैं. TOI के अनुसार, करण कुंद्रा ने ‘बिग बॉस 15’ में घर में रहने के दौरान हर हफ़्ते का 8 लाख रुपये चार्ज किया था. इसके अलावा, India Today के अनुसार, कंगना रनौत के शो Lock Upp के एक एपिसोड के लिए 2 से 3 लाख रुपये लिए थे.
ये भी पढ़ें: जानिये ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ फ़ेम श्वेता तिवारी की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के बारे में 5 ख़ास बातें
करण कुंद्रा का लग्ज़री कार कलेक्शन (Luxury Car Collection Of Karan Kundrra)
1. Range Rover Sport SVR, 2.19 करोड़ रुपये
2. Mini Cooper S, 45 लाख रुपये
3. Skoda Octavia, 30 लाख रुपये
4. Ford Endeavour, 44.40 लाख रुपये
करण कुंद्रा का लग्ज़री बाइक कलेक्शन (Luxury Bike Collection Of Karan Kundrra)
1. Ducati Diavel, 22 लाख रुपये
2. Harley Davidson, 10 लाख रुपये
करण कुंद्रा के घर (Luxury House Of Karan Kundrra)
करण कुंद्रा फ़िलहाल गोरेगांव में रहते हैं, इनका वो घर भी बहुत आलीशान है, जिसकी तस्वीरें आप देख सकते हैं. आपको बता दें, करण काफ़ी सालों से बांद्रा में रहने का सपना देख रहे थे, उनका वो सपना पूरा हो चुका है क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने ब्रांद्रा में एक आलीशान फ़्लैट लिया है, जिसकी क़ीमत 20 करोड़ रुपये है.
वर्कफ़्रंट की बात करें, तो करण कुंद्रा आजकल कलर्स के शो ‘डांस दीवाने जूनियर’ में बतौर एकंर नज़र आ रहे हैं. इसमें नीतू कपूर, नोरा फ़तेही और मर्ज़ी जज बने हैं.