आमिर ख़ान के फ़ैंस काफ़ी समय से उनकी फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं वैलेंनटाइन डे वाले दिन आमिर ख़ान ने फ़ैंस को तोहफ़ा दिया है. एक्टर ने फ़ैंस का इंतज़ार ख़त्म करते हुए फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक ज़ारी किया है.
फ़ोटो में करीना आमिर को गले से लगाये हुए हैं. बिंदी और पीले रंग के सूट में करीना कपूर ख़ान का सादगी भरा लुक काफ़ी आकर्षक लग रहा है. ट्विटर पर फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक रिलीज़ करते हुए आमिर ने करीना के लिये कुछ पंक्तियां भी लिखी हैं.
आमिर लिखते हैं कि ‘पा लेने की बेचैनी, और खो देने का डर… बस इतना सा है, ज़िंदगी का सफ़र. इसके आगे उन्होंने लिखा, #HappyValentinesDay करीना मेरी इच्छा है कि मैं हर फ़िल्म में आपके साथ रोमांस कर सकूं.’
वाकई करीना ने अपने लुक से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. आमिर और करीना इससे पहले फ़िल्म ‘तलाश’ और ‘3 इडियट्स’ में साथ काम कर चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये फ़िल्म इस साल क्रिसमस के मौक़े पर रिलीज़ होगी, जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार है.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.