कोरोना से लड़ने और लोगों की मदद करने के लिए कार्तिक आर्यन ने डोनेट किये 1 करोड़ रुपये

Kratika Nigam

कोरोना वायरस से जूझते लोगों की हर कोई मदद करने के लिए आगे आ रहा है. चाहे वो सरकार हो या अभिनेता. बीते दिनों अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये दिए थे. अब बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये दिए हैं. 

indianexpress

कार्तिक ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी. उन्होंने लिखा:

मैंने जो भी कमाया है और जो भी मैं हूं वो भारत के लोगों की वजह से हूूं. मैं 1 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में डोनेट कर रहा हूं. मैं आप सबसे भी अपील करता हूं जितनी हो सके मदद करें.

आपको बता दें, बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund’ (PM CARES Fund) में 1 करोड़, फ़िल्ममेकर भूषण कुमार ने 11 करोड़, कपिल शर्मा ने 50 लाख, शिल्पा शेट्टी ने 21 लाख, पंजाबी रैपर बादशाह ने 25 लाख डोनेट किये. इसके अलावा सलमान ख़ान 25 हज़ार दिहाड़ी मज़दूरों की मदद करेंगे.

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”