KBC 15: बताइए इस 25 लाख के कठिन प्रश्न का सही जवाब, जिसने कर दिया जितेंद्र कुमार को कंफ्यूज़

Nikita Panwar

Kaun Banega Crorepati 15 Can You Answer This Question: ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ हिट शोज़ में से एक बन चुका है. जिसमें कंटेस्टेंट्स अपनी क़िस्मत आज़माने आते हैं. रोज़ नए सवालों के साथ अमिताभ बच्चन आते हैं. हालही में, हुए एपिसोड में रोल ओवर कंटेस्टेंट जितेंद्र कुमार आए, जिन्होंने अपने ज्ञान के सागर से 12,50,000 की धनराशि जीत ली थी. लेकिन 25 लाख के इस प्रश्न ने उन्हें कंफ्यूज़ कर दिया. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताते हैं, वो 25 लाख का जटिल प्रश्न-

ये भी पढ़ें: KBC में इस सवाल का जवाब देने में उड़ गए थे कंटेस्टेंट के होश! क्या आपको पता है सही जवाब?

अमिताभ बच्चन ने जितेंद्र से 25 लाख का ये सवाल पूछा-

प्रश्न- इतिहास के सबसे बड़े पुस्तकालयों में से एक, प्रसिद्ध ‘हाउस ऑफ विज़डम’ किस शहर में था, जिसे 1258 में मंगोलों ने नष्ट कर दिया था?

A)-  इस्तानबुल

B)- यरूशलेम

C)- बगदाद

D)- समरकंद

(*इस प्रश्न का उत्तर आर्टिकल के अंत में है.*)

जितेंद्र कुमार  ने इस सवाल के लिए लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. वीडियो कॉल की मदद से भी वो उस उत्तर से संतुष्ट नहीं थे. इसीलिए उन्होंने ये शो क्विट कर दिया. इस प्रश्न का सही जवाब- (ऑप्शन C) है. सही उत्तर न बता पाने के कारण जितेंद्र 12,50,000 घर लेकर गए.

ये भी पढ़िए: अगर ख़ुद को क्रिकेट का कीड़ा समझते हो तो KBC में पूछे गए इस ‘7 करोड़ी’ सवाल का जवाब बताइये

आपको ये भी पसंद आएगा
KBC 15: Big B ने कंटेस्टेंट से पूछा ‘जवान’ से जुड़ा एक सवाल, क्या आप बता सकते हैं इसका जवाब?
KBC 15 में 8 साल के विराट से पूछा गया था भगवान कृष्ण से जुड़ा ये सवाल, क्या जानते हो सही जवाब?
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC 12: ये है भगवान शिव से जुड़ा 1,60,000 रुपये का सवाल, असली भक्त ही उत्तर दे सकते हैं 
KBC 15: अमिताभ ने बच्ची से पूछ लिया बहुत मुश्किल सवाल, सही जवाब देने पर मिल जाते 50 लाख रुपये
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?