Cricket Question in Kaun Banega Crorepati: कौन बनेगा करोड़पति (KBC) पिछले 23 सालों से दर्शकों का पसंदीदा टीवी शो बना हुआ है. इन दिनों सोनी टीवी पर KBC का 15वां सीजन चल रहा है. पिछले सीज़न की तरह ही इस भी बार शो में कई कंटेस्टेंट करोड़ों की ईनामी राशि जीत चुके हैं. इनमें से दो कंटेस्टेंट जसकरन और जसनिल 7 करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचकर गेम क्विट कर दिया और 1 करोड़ रुपये के साथ घर लौटे. केबीसी का आख़िरी सवाल इतना मुश्किल होता है कि आज तक कुछ ही कंटेस्टेंट इसका सही जवाब दे पाये हैं.

ये भी पढ़िए: KBC में क्रिकेट के इस सवाल ने उड़ा दिए थे कंटेस्टेंट के होश! ख़ुद को तुर्रम खां समझते हो तो जवाब दें

livemint

ये भी पढ़िए: KBC में इन 10 सवालों का जवाब देकर कंटेस्टेंट बने थे करोड़पति, ख़ुद को जीनियस समझते हैं तो दें सही जवाब

सोनी टीवी के कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो में हिस्ट्री, ज्योग्राफी, मैथ्स, साइंस, एंटरटेनमेंट, खेल समेत कई विषयों के प्रश्न पूछे जाते हैं. अमिताभ बच्चन ने KBC में के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट से 7 करोड़ रुपये की भारी रकम के लिए क्रिकेट से जुड़ा एक कठिन सवाल पूछा था, जिसका जवाब दिए बिना ही कंटेस्टेंट ने हथियार डाल दिए.

प्रश्न था कि

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रियाज़ पूनावाला और शौक़त दुकानवाला ने किस टीम का प्रतिनिधित्व किया है?

A- केन्या
B- यूनाइटेड अरब अमीरात
C- कनाडा
D- ईरान

इस सवाल का सही जवाब है:- B (यूनाइटेड अरब अमीरात).

cricketcountry

महाराष्ट्र के पूर्व रणजी ट्रॉफ़ी क्रिकेटर रियाज़ पूनावाला ने साल 1994 में अपने पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के लिए ओपनिंग बल्लेबाज़ी की थी. रियाज़ ने यूएई के लिए 2 वनडे मैच खेले हैं. वहीं शौक़त दुकानवाला साल 1996 के ‘वर्ल्ड कप’ में यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) की टीम का हिस्सा थे. शौक़त ने यूएई के लिए 5 वनडे मैच खेले हैं.

ये भी पढ़िए: KBC के इतिहास का वो सबसे महंगा सवाल, जिसका जवाब देकर भाईयों की इस जोड़ी ने जीते 7 करोड़ रुपये