अथिया शेट्टी के ब्राइडल आउटफ़िट को मामूली मत समझना, 10,000 घंटों में बनकर हुआ था तैयार

Vidushi

KL Rahul Athiya Shetty Wedding : बॉलीवुड के फ़ेमस एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल 23 जनवरी 2023 को शादी के बंधन में बंध कर एक-दूजे के हो गए. कपल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला में स्थित फार्महाउस में हुई. दोनों की वेडिंग काफ़ी प्राइवेट थी और इसमें कपल के क़रीबी दोस्त और परिवार वाले ही मौजूद थे.

कपल ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फ़ोटोज़ शेयर कीं, वैसे ही इस ख़ूबसूरत जोड़ी को बधाई देने वालों का तांता लग गया. सोशल मीडिया पर जिधर नज़र घुमाओ, उधर राहुल और अथिया की शादी की ही चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि, इस बीच सबसे ज़्यादा लोगों का ध्यान कपल के वेडिंग आउटफ़िट ने खींचा.

आइए आपको ScoopWhoop Hindi के #ReadySteadyShaadi कैम्पेन के ज़रिए केएल और अथिया के वेडिंग आउटफ़िट के बारे में डीटेल में बता देते हैं.

instagram

ये भी पढ़ें: कियारा-सिद्धार्थ समेत ये 7 सेलेब्स साल 2023 में ले सकते हैं सात फेरे

केएल राहुल का वेडिंग आउटफ़िट

केएल राहुल ने डिज़ाइनर अनामिका खन्ना द्वारा डिज़ाइन की हुई हल्की कढ़ाई क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई थी, जिसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने अपना लुक स्टोल और मल्टी-लेयर्ड एमराल्ड नेकपीस से पूरा किया था.

instagram

अथिया शेट्टी का वेडिंग आउटफ़िट

अथिया शेट्टी के वेडिंग आउटफ़िट पर सबकी निगाहें टिकी रह गई थीं. उन्होंने ट्रेडिशनल रेड लहंगा के बजाय लाइट पिंक कलर का चिकनकारी लहंगा कैरी किया था, जिसे अनामिका खन्ना ने डिज़ाइन किया था. उन्होंने अपना लहंगा फुल स्लीव ब्लाउज़ के साथ पेयर करते हुए, अपना लुक हैवी ज्वेलरी से कॉम्प्लीमेंट किया था. इस हैवी ज्वेलरी में पत्थर जड़ा हुआ नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका शामिल था. उन्होंने अपने बालों में जूड़ा बांधा हुआ था.  

instagram

अथिया के ब्राइडल लहंगे को बनने में लगे थे 10,000 घंटे

अथिया शेट्टी अपने वेडिंग लहंगे में बेइंतेहा ख़ूबसूरत लग रही थीं. उनकी डिज़ाइनर अनामिका खन्ना ने उनके इस ख़ास लहंगे को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. एक्ट्रेस का सिल्क लहंगा पूरी तरह से हैंडमेड है, इसमें हाथ से कढ़ाई की गई है और ज़रदोज़ी व जाली वर्क से सजाया गया है. वहीँ, उनकी ओढ़नी और दुपट्टा सिल्क ओर्गैन्ज़ा से बने हैं. क्या आप जानते हैं कि अथिया के इस लहंगे को बनने में 10,000 घंटे लगे थे? यानि आर्टिस्टों ने क़रीब 416 दिन इस लहंगे को बनाने में बिताए थे.

instagram

तो आपको कपल का वेडिंग आउटफ़िट कैसा लगा?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल