Who Is Guneet Monga And Kartiki Gonsalves: आज The Elephant Whisperers के रूप में ऑस्कर्स 2023 (Oscars 2023) से भारत के लिए ख़ुशख़बरी आई. गुनीत मोंगा की इस डॉक्यूमेंट्री ने शॉर्ट फ़िल्म डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किया. भारत के लिए ये ऐतिहासिक पल था, जब इस साल RRR के बाद एक और फ़िल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता.
निर्माता गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंज़ाल्विस ने इस अवॉर्ड को हासिल किया. उन्होंने इंस्टा पर ये ख़ुशी शेयर करते हुए बताया कि ये किसी भारतीय प्रोडक्शन हाउस द्वारा जीता गया पहला ऑस्कर है. इस अवॉर्ड को जीतने के बाद से लोगों ये जानने को उत्सुक हैं कि गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंज़ाल्विस कौन हैं. चलिए इनके बारे में भी विस्तार से जान लेते हैं.
ये भी पढ़ें: Oscars 2023 Winners: ‘Naatu-Naatu’ से लेकर ‘The Elephant Whisperers’ तक, देखें विनर्स की लिस्ट
गुनीत मोंगा कौन हैं (Who Is Guneet Monga)?
गुनीत मोंगा भारत की मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हैं. इस डॉक्यूमेंट्री से पहले उन्होंने कई फ़िल्मों को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है. उन्होंने फ़िल्म मेकर अनुराग कश्यप के साथ भी कई फ़िल्मों में काम किया है. इनमें ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’, ‘पेडलर्स’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘मसान’, ‘जुबान’ और ‘पगलैट’ मूवीज़ के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: सिर्फ़ Netflix और Amazon Prime ही नहीं, इन 8 रीजनल OTT Apps पर भी मिलता है बेहतरीन कंटेंट
वो Sikhya Entertainment प्रोडक्शन हाउस की फ़ाउंडर हैं. इसके बैनर तले उन्होंने कई फ़िल्में प्रोड्यूस की हैं. ‘द एलिफ़ेंट विस्पर्स’ की प्रोड्यूसर गुनीत इस मूवी से पहले भी ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी हैं. 2019 में उन्हें Period: End Of Sentence के लिए बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फ़िल्म कैटेगरी का ऑस्कर मिला था. इस फ़िल्म को ईरानी-अमेरिकी फ़िल्म निर्माता रायका ज़ेहताबच (Rayka Zehtabch) ने डायरेक्ट किया था.
गुनीत मोंगा दिल्ली की रहने वाली हैं. इन्होंने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से मास कम्यूनिकेशन की डिग्री ली है. पिछले साल ही इनकी शादी हुई है. इनके पति सनी कपूर दिल्ली के एक जाने-माने बिज़नेसमैन हैं.
कार्तिकी गोंज़ाल्विस कौन हैं (Who Is Kartiki Gonsalves)?
कार्तिकी गोंज़ाल्विस एक भारतीय प्राकृतिक इतिहास, सोशल डॉक्यूमेंट्री फ़ोटो जर्नलिस्ट और फ़िल्ममेकर हैं. इन्होंने ही इस ऑस्कर विनिंग डॉक्यूमेंट्री The Elephant Whisperers का निर्देशन किया है. इसकी स्टोरी को लेकर कार्तिकी ने कई सालों तक काम किया था. वो संस्कृतियों, समुदायों, जानवरों और पर्यावरण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक रूप से फ़ोटो, कहानियों और वीडियो की तलाश में पूरे देश में ट्रैवल करती रहती हैं. ऐसी ही एक यात्रा के दौरान Netflix की इस डॉक्यूमेंट्री की कहानी मिली थी.
कार्तिकी Sony Alpha सीरीज़ के लिए प्राकृतिक इतिहास व सामाजिक डॉक्यूमेंट्री फ़ोटोग्राफर और फ़िल्म निर्माता के रूप में Sony Imaging Ambassador के रूप में चुनी गई पहली भारतीय महिलाओं में से एक हैं. कार्तिकी तमिलनाडु की रहने वाली हैं. ये Earth Spectrum नामक संगठन की संस्थापक हैं. ये International League of Conservation Photographers से बतौर एसोसिएट फे़लो जुड़ी हुई हैं.
हमारी पूरी टीम की तरफ से गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंज़ाल्विस को दिल से Congratulations.