Koffee With Karan Season 7: मशहूर चैट शो ‘कॉफ़ी विद करण’ के लेटेस्ट सीज़न का लेटेस्ट एपिसोड आ चुका है. KWK-7 के EP 8 में मेहमान बनकर आए थे कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर (Kiara Advani and Shahid Kapoor). दोनों बहुत अच्छे एक्टर हैं और फ्रेंड भी, और एक साथ फ़िल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) में काम भी कर चुके हैं.
इनकी ऑनस्क्रीन और ऑफ़स्क्रीन केमिस्ट्री वाकई में लाजवाब है, तभी तो इस बार का एपिसोड भी बहुत धमाकेदार रहा. यहां दोनों बेस्ट फ़्रेंड्स ने मिलकर ख़ूब मस्ती-मज़ाक किया और करण जौहर के हर सवाल का जवाब दिया.
ये भी पढ़ें: Koffee With Karan Season 7: Ep 7 के इन 5 मोमेंट्स ने सिद्धार्थ-कियारा के प्यार को छुपने नहीं दिया
अगर आप ये एपिसोड देख नहीं पाए हैं तो कोई बात नहीं, चलिए आपको कियारा और शाहिद वाले इस एपिसोड की हाइलाइट्स के ज़रिये इसका एक Recap आपको बता देते हैं.
1. कियारा का सपना था KWK में आना
एपिसोड की शुरुआत में करण ने बताया कि ये कियारा आडवाणी का शो में डेब्यू है. तब कियारा ने कहा कि उनका और उनके फ़्रेंड्स का सपना रहा है कि वो इस शो में मेहमान बनकर आए हैं. इतनी सारी फ़िल्में करने के बाद जब उनकी फ़्रेंड्स को ये पता चला था कि वो इस शो में हिस्सा लेने जा रही हैं तो वो ख़ुशी के मारे चिल्लाने लगी थीं.
ये भी पढ़ें: Koffee With Karan Season 7: EP 8 में Ishaan Khattar को बेहतर एक्टर बताते हुए Shahid ने दी एक सलाह
2. कियारा को कैसे मिली ‘द लस्ट स्टोरीज़’
इस शो में करण ने बताया कि कैसे उन्होंने लास्ट मूमेंट पर ‘द लस्ट स्टोरीज़’ की शूटिंग शुरू की थी. पहले ये रोल वो भूमि पेडनेकर को देने वाले थे, उनके मना करने पर करण ने कियारा को कॉल किया. कियारा ने जैसे ही सुना कि करण उसे डायरेक्ट करने वाले हैं तो उन्होंने बिना सोचे-समझे इसके लिए हां कर दी.
3. शाहिद ने इसलिए की थी ‘कबीर सिंह’
शो के होस्ट करण जौहर ने बताया कि उन्हें शाहिद और कियारा की फ़िल्म कबीर सिंह बहुत पसंद आई. लास्ट वाले सीन को देख वो इमोशनल हो गए थे. इसके बाद शाहिद ने बताया कि उन्होंने ये फ़िल्म क्यों की. शाहिद ने कहा कि वो कुछ नया करना चाहते थे क्योंकि एक्टिंग में नयापन होना चाहिए, कुछ चैलेंजिंग होना चाहिए. कोई ऐसा कैरेक्टर करना चाहते थे जो रियलिटी में हो. ऐसा किरदार जो किसी के जीवन को ऐसे ही दिखाए जैसा वो हो.
koffee with karan season 7
4. जब कियारा ने बताया कि शाहिद की वजह से उन्हें 8 घंटे इंतज़ार करना पड़ा था
कियारा ने बताया कि वो शाहिद कपूर को अपने मन में Bitch Slapped कर चुकी हैं. क्योंकि ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने कियारा को 8 घंटे इंतज़ार करवाया था. तब इस बात पर बहस हो रही थी कि शाहिद अगले सीन में कौन-सा जूता पहनेंगे.
5. जब करण ने सिद्धार्थ और कियारा के रिलेशनशिप के बारे में पूछा
करण जौहर ने ‘कबीर सिंह’ का उदाहरण देते हुए कियारा से पूछा कि क्या उनका रिलेशनशिप सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ऐसा है तो कियारा ने इनकार किया और बात को मूवी पर ले गईं. तब करण ने उनकी टांग खींचते हुए कहा कि क्यों वो अपने रिलेशनशिप पर बात नहीं करना चाहती, शाहिद तो हमेशा इस पर खुलकर बोलते हैं. आख़िर में करण ने ये भी पूछा कि क्या वो सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप में हैं कि नहीं, जिसका जवाब देते हुए कियारा ने कहा कि वो दोनों क्लोज फ़्रेंड्स हैं.
6. शाहिद ने बताया कि उनकी लाइफ़ में बैलेंस लेकर आई हैं मीरा
शाहिद कपूर ने यहां बताया कि जब उनकी शादी हुई थी तो वो 34 के और मीरा 20 की थीं. उनकी वाइफ़ उनकी लाइफ़ में स्टेबिलिटी एक तरह का बैंलेंस लेकर आई है. वो समझती हैं कि कैसे शाहिद के दो साइड्स हैं. एक जो ग्लैमर की दुनिया से जुड़ा है और दूसरा वो सिंपल सा इंसान जो अपने घर में अपनी फ़ैमिली के साथ है.
7. सिद्धार्थ के साथ पहली मुलाकात
कियारा ने बताया कि वो कैसे पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा से मिली और वो इसे कभी नहीं भूल पाएंगी. कियारा ने कहा कि वो पहली बार उनसे करण जौहर के साथ लस्ट स्टोरीज़ की कास्ट की एक पार्टी में मिली थीं.
8. करण और शाहिद ने बनाया कियारा की शादी का प्लान
करण शुरू से ही कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को लेकर सवाल करते रहे. लेकिन कियारा ने उन्हें कोई हिंट नहीं दिया. तब शाहिद और करण ने कहा कि जब भी उनकी शादी होगी तो उसमें लड़का-लड़की वाले बन शामिल होंगे और डांस करेंगे. कियारा ने भी बताया कि वो अपनी ब्राइड्स मेट की लिस्ट में आलिया भट्ट को शामिल करना चाहती हैं.
9. रैपिड फ़ायर राउंड रहा कियारा के नाम
रैपिड फ़ायर राउंड में पहली बार शामिल हुईं कियारा आडवाणी ने 57% के स्कोर से जीता. उन्होंने करण के सवालों के मज़ेदार जवाब दिए. वहीं शाहिद ने बताया कि कैसे उनके और पत्नी मीरा के बीच AC की फ़ैन की स्पीड को लेकर झगड़ा होता है.
10. कॉफ़ी क्विज़ के विनर रहे शाहिद कपूर
लास्ट में करण जौहर ने शाहिद और कियारा के साथ कॉफ़ी क्विज़ राउंड खेला. इस राउंड को जीतने में दोनों स्टार्स ने जी जान लगा दिया. राउंड काफ़ी मज़ेदार था, दोनों के बीच मीठी तकरार भी देखने को मिली. इसके विनर रहे शाहिद कपूर.
ये मज़ेदार एपिसोड आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं.
साथ ही आपको ये भी बता दें, Koffee With Karan Season 7 के Presenting Sponsor हैं MyGlamm. ब्यूटी, मेकअप और स्किन केयर के लिए यहां पाएं ज़बरदस्त प्रोडक्ट्स. ‘कॉफ़ी विद करण’ से जुड़ी और अपडेट्स के लिए ScoopWhoop हिंदी के साथ जुड़े रहें.
और हां, My Glamm की तरफ़ से ये FREE Gift पा कर, GLAMM Up Like a Star https://bit.ly/39TetvT