Koffee With Karan Season 7 Episode 4 Trailer: ‘कॉफ़ी विद करण’ शो के लेटेस्ट सीज़न के 3 एपिसोड तड़कते-भड़कते रहे. इस गुरुवार को शो का Episode 4 आने वाला है और ये एपिसोड भी धमाकेदार होगा. अरे भई इसका एक छोटा वीडियो भी सामने आ गया है.
हाल ही में जारी हुआ है KWK सीज़न 7 के एपिसोड 4 का इंट्रो वीडियो. इसमें कौन मेहमान होंगे और कब इसे आप देख पाएंगे चलिए आपको बताते हैं.
ये भी पढ़ें: Koffee With Karan Season 7: भंसाली और राजामौली को शो में लाने की कोशिश कर रहे हैं करण जौहर
‘कॉफ़ी विद करण’-7 (Koffee With Karan Season 7) के EP 4 में इस बार गेस्ट बनकर आ रहे हैं साउथ इंडियन सिनेमा के मोस्ट डैशिंग एंड हैंडसम हंक विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) और उनका साथ देंगी ब्यूटिफ़ुल अनन्या पांडे (Ananya Pandey).
Koffee With Karan Season 7
‘लाइगर’ (Liger) स्टार विजय देवरकोंडा ने यहां अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर कई ख़ुलासे किए हैं. तो वहीं अनन्या ने भी इस ट्रेलर अपनी लाइफ़ से जुड़े कुछ सीक्रेट्स को छुपाते दिखाई दी. इसमें सारा अली ख़ान-जाह्नवी कपूर और आदित्य रॉय कपूर की भी बातें हुई. कुल मिलाकर ट्रेलर बहुत ही मज़ेदार है. आप देखिए एपिसोड 4 के गेस्ट का वीडियो:
KWK सीज़न 7 का एपिसोड 4 Disney+ Hotstar पर 28 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा. इसे आप शाम 7 बजे ऑनलाइन ही देख पाएंगे.
साथ ही आपको ये भी बता दें, Koffee With Karan Season 7 के Presenting Sponsor हैं MyGlamm. ब्यूटी, मेकअप और स्किन केयर के लिए यहां पाएं ज़बरदस्त प्रोडक्ट्स. ‘कॉफ़ी विद करण’ से जुड़ी और अपडेट्स के लिए ScoopWhoop हिंदी के साथ जुड़े रहें.