ललिता पवार: वो अभिनेत्री जिसने बॉलीवुड फ़िल्मों में ‘खड़ूस सास’ की इमेज आइकॉनिक बना दी

Maahi

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक बेहतरीन अभिनेत्रियां हुई हैं, जिन्होंने दमदार एक्टिंग से हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई. मधुबाला, नरगिस, मीणा कुमारी, हेमा मालिनी, रेखा, श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित वो अभिनेत्रियां हैं जिनका नाम हिन्दुस्तान का बच्चा-बच्चा जनता है, लेकिन बीते दौर में कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी थीं जो अपनी दमदार एक्टिंग से इन स्टार अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती थीं. लेकिन दुर्भाग्य से उनके नाम के आगे स्टार या सुपरस्टार नहीं लगाया जाता है. इन्हीं अभिनेत्रियों में से एक ललिता पवार (Lalita Pawar) भी थीं. इन्हें आप इनके नाम और काम दोनों से ज़रूर जानते होंगे.

ये भी पढ़िए: Success Story: 15 साल की उम्र में शादी, आंगन में ठेला लगाकर बेचे प्रोडक्ट, फिर बनीं द शहनाज़ हुसैन

Navbharattimes

असल ज़िंदगी में कौन थी ललिता पंवार

ललिता पवार(Lalita Pawar) का जन्म 18 अप्रैल, 1916 को महाराष्ट्र के नासिक में हुआ था. उनके पिता लक्ष्मण राव शगुन एक अमीर रेशम और कपास के सामान के व्यापारी थे. ललिता को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 9 साल की उम्र में मूक फ़िल्म राजा हरिश्चंद्र (1928) से की थी. इसके बाद बाद सन 1940 के दशक की कई फ़िल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाईं. 1940 के दशक में हर तरफ़ ललिता की ख़ूबसूरती के चर्चे थे, लेकिन एक हादसे ने उनकी ज़िंदगी पलट कर रख दी.

Bollywoodirect

700 फ़िल्मों में किया था काम

ललिता पवार बॉलीवुड में हीरोइन बनने आई थी, लेकिन एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान हुए साथ हादसे ने उनकी ज़िंदगी पलट कर रख दी. इस हादसे में ललिता की एक आंख ख़राब हो जाने से उनका बड़ी हीरोइन बनने का सपना अधूरा रह गया, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और फ़िल्मों में ‘मां’, ‘बेटी’, ‘बहन’, ‘सास‘ के किरदार निभाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई. ललिता पवार ने अपने करियर में तक़रीबन 700 फ़िल्मों में काम किया था.

Nationalheraldindia

‘रामायण’ धारावाहिक में ‘मंथरा’ का रोल

ललिता पवार (Lalita Pawar) ने बॉलीवुड में फ़िल्मों में कई बेहतरीन किरदार निभाए, लेकिन असल लोकप्रियता उन्हें ‘रामायण’ धारावाहिक में ‘मंथरा’ का रोल निभाकर मिली. ललिता पवार ने अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से इस किरदार इतना सशक्त बना दिया कि लोग उनसे असल ज़िंदगी में भी नफ़रत करने लगे थे. इसके अलावा भी उन्हें कई बॉलीवुड फ़िल्मों में ‘खड़ूस सास’ के किरदार निभाकर भी काफ़ी नफ़रत मिली, लेकिन किसी भी कलाकार के लिए इससे बड़ी कामयाब और क्या हो सकती है जब दर्शकों को उनकी एक्टिंग से इस कदर प्रभावित कर गई कि वो किरदार उन्हें सच लगने लगे थे.

amarujala

ये भी पढ़ें: मिलिए 96 साल की इस ‘ग्लोबल नानी’ से, जिनकी ‘बर्फी और अचार’ ने उन्हें बना दिया है वर्ल्ड फ़ेमस

इन फ़िल्मों में बनीं खड़ूस ‘सास’

ललिता पवार (Lalita Pawar) ने बॉलीवुड फ़िल्मों में केरैक्टर रोल्स से ज़बरदस्त क़ामयाबी हासिल की थी. उनकी कुछ चर्चित फ़िल्मों में ‘दहेज़’, ‘अनाड़ी’, ‘प्रोफ़ेसर’, ‘परछाईं’, ‘श्री 420’, ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’, ‘सुजाता’, ‘गृहस्ती’, ‘खानदान’, ‘आंखें’ आदि शामिल हैं. इन फ़िल्मों में उनके द्वारा निभाए खड़ूस ‘सास’, ‘मां’, ‘बहन’, ‘बेटी’, ‘बुवा’ के किरदारों ने ललिता पवार को हिंदी सिनेमा के महान अभिनेत्रियों की श्रेणी में खड़ा कर दिया था.

Pinterest

निजी ज़िन्दगी में देखे कई उतार-चढ़ाव

ललिता पवार (Lalita Pawar) ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे. ललिता ने दो शादियां की थीं. पहले पति गणपत पवार ने उन्हें धोखा दिया था. गणपत का ललिता की छोटी बहन से अफ़ेयर था. इसके बाद ललिता ने फ़िल्म प्रोड्यूसर राजप्रकाश गुप्ता से शादी कर ली थी. राजप्रकाश गुप्ता उस ज़माने के मशहूर Ambika Studios के मालिक थे. ललिता और राजप्रकाश का एक बेटा था जिसका नाम जय पवार था.

Nationalheraldindia

24 फ़रवरी 1998 को इस दुनिया से अलविदा कहने वालीं ललिता पवार (Lalita Pawar) अपने आख़िरी समय में अकेली थीं. उनकी मौत मुंह के कैंसर के कारण हुई थी. वो पुणे से कैंसर का इलाज करवा रही थीं. ललिता ने जिस समय अंतिम सांस ली उस वक़्त वो अपने बंगले में अकेली थीं और उनके पति अस्पताल में भर्ती थे. ललिता पवार के निधन की ख़बर 3 दिन बाद पता चली थी. पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर उनकी लाश बाहर निकाली थी.

YouTube

ललिता पवार (Lalita Pawar) को सन 1961 में भारतीय सिनेमा की पहली महिला के रूप में भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया था. उनकी आख़िरी फ़िल्म सुनील शेट्टी स्टारर भाई (1997) थी.

ये भी पढ़िए: सलमा बेग: भारत की पहली ‘गेटवुमेन’ जिन्हें लोगों के ताने मिले लेकिन उन्होंने सुनी सिर्फ़ अपने दिल की

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल