मालगुडी डेज़ के स्वामी सहित देखिये कितना बदल गए हैं दूरदर्शन के दौर वाले इस सीरियल के कलाकार

Abhay Sinha

Malgudi Days सबसे बेहतरीन टीवी शोज़ में से एक रहा है. ‘ता ना ना ना ना ना ना ना…’ की धुन आज भी गीली मिट्टी की महक सी प्यारी लगती है. महान लेखक आर. के. नारायण (R. K. Narayan) ने जो मालगुडी कस्बे की दुनिया और उसके क़िरदार रचे थे, वो लोगों के ज़ेहन में बस गए. उस पर आर.के.लक्ष्मण (R. K. Laxman) द्वारा बनाए गए कार्टून्स ने स्वामी और उसके दोस्तों की कहानियों को बेहद ख़ूबसूरती के साथ लोगों के घर-घर तक पहुंचाया. (Malgudi Days Cast Then And Now Photos)

मगर कभी आपने सोचा है कि Malgudi Days के क़िरदार अब कैसे नज़र आते हैं?

Malgudi Days Cast Then And Now Photos

1. मास्टर मंजूनाथ – ‘स्वामी’

स्वामी का क़िरदार निभाया था मंजूनाथ नायकर ने. मंजूनाथ 3 साल की उम्र से ही फ़िल्में कर रहे हैं. बेंगलुरू में पैदा हुए मंजूनाथ ने 68 हिन्दी और कन्नड़ फ़िल्मों में काम किया है. 19 साल की उम्र में पढ़ाई के लिए मंजूनाथ ने अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया. इसके बाद उन्होंने अंग्रेज़ी में स्नातक और समाजशास्त्र में स्नात्कोत्तर किया. मंजूनाथ ख़ुद की PR Consultancy चलाते हैं.

2. देवेन भोजानी नित्या

मालगुडी के बाद देवेन ने कुछ लोकप्रिय शो और फिल्मों में अभिनय किया. उन्होंने जो जीता वही सिकंदर (1992), चला मुसद्दी ऑफिस ऑफिस (2011), देख भाई देख (1993) और अग्निपथ (2012) जैसी मशहूर फ़िल्मों और टीवी शोज़ में काम किया. वो आज भी फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.

3. रोहित श्रीनाथ – राजम

फिल्म जन्म जन्मा अनुबंध (1980) के साथ अपने अभिनय की शुरुआत करने के बाद रोहित गरुडारेखे (1982), अग्नाथवास (1984) और बेलिनागा (1986) जैसी कई अन्य फिल्मों में दिखाई दिए. 2000 में, उन्होंने एक सॉफ्टवेयर कंपनी में नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में अपना पेशेवर करियर शुरू किया. 2007 में उन्होंने अपना पहला स्टार्टअप लॉन्च किया. आज भी वो बिज़नेस कर रहे हैं और कई स्टार्टअप शुरू कर चुके हैं.

4. रघुराम सीताराम – मणि

इस शो से लोकप्रियता हासिल करने के बाद उन्होंने रिश्तों की डोरे (2003) शो में अभिनय किया. वो वर्तमान में कनाडा में है और एक इंटरनेट मार्केटिंग कंपनी में काम करते हैं.

5. हरीश पटेल – डिफ़रेंट रोल्स

हरीश पटेल 7 साल की उम्र से एक्टिंग कर रहे हैं. फ़िल्म मंडी (1983) से उन्होंने अपना डेब्यू किया था. वो कई फिल्मों और टेलीविजन शो में दिखाई दिए. मिस्टर इंडिया (1987), मैंने प्यार किया (1989), शोला और शबनम (1992) और अंदाज़ अपना अपना (1994) उनकी कुछ फ़ेमस मूवीज़ हैं. मार्वल स्टूडियोज के Eternals से उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान भी मिली.

6. अनंत नाग – डिफ़रेंट रोल्स

अनंत नाग ने कई नाटकों में एक्टिंग की. संकल्प (1973) से अपना डेब्यू किया था. इस शो के अलावा, उन्होंने श्याम बेनेगल की छह फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें अंकुर (1974), निशांत (1975), मंथन (1976), भूमिका (1978), कोंडुरा (1978) और कलयुग (1981) शामिल है. वो राजनीति में सक्रिय रहे. फ़िल्म KGF में भी वो नज़र आए थे.

बता दें, शो में वेंकेटेश का क़िरदार निभाने वाले शंकर नाग, स्वामी की मां का क़िरदार निभाने वाली वैशाली कसरवल्ली और श्रीनिवासन का रोल करने वाले गिरीश कर्नाड भी थे. मगर ये सभी अब इस दुनिया में नहीं रहे.

वैसे आपका मालगुडी डेज़ में सबसे फ़ेवरेट क़िरदार कौन सा था?

ये भी पढ़ें: जानिए कहां और कैसे बना आर. के. नारायण का ‘मालगुडी डेज़’ का मालगुडी कस्बा

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार